ब्रेकिंग् न्यूज । अंतर्राजयीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,,, ट्रक वाहन सहित 13 नग मवेशी के बरामद,,,

ब्रेकिंग् न्यूज । अंतर्राजयीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में मिली  सफलता,,, ट्रक वाहन सहित 13 नग मवेशी के  बरामद,,,

 खबर बिलासपुर से है  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के भटगांव गौठान के पास से एक आईचर वाहन क्रमांक T S 07 UN 4166 में मवेशियों को आरोपियों  द्वारा  तेलंगाना बूचड़खाने  ले जाया जा था  विश्वनीय सूचना  के आधार पर बिल्हा पुलिस  ने घटना की  सूचना वरिष्ट पुलिस अधिकारियो से अवगत कराया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा  एवं नगर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के  निर्देश पर थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा भटगांव गौठान के पास एक EICHER MINI ट्रक क्रमांक T S 07 UN 4166 में 13 नग मवेशियों जिसमे गाय, बछडा, बछिया को जप्त किया गया एवम आरोपियों पर छत्तीसगढ़ बकृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए  न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है 

 बता दे कि बिलासपुर पुलिस इन दिनों  राज्य में सरकार बदलने के बाद फुलफोर्म में है और लगतार अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है

इस कार्यवाही में बिल्हा थाना प्रभारी एवं टीम  का विशेष योगदान रहा।


बिलासपुर से सुनामी ब्यूरो मुकेश तिवारी की रिपोर्ट,
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें