खनिज अमले ने अवैध क्रियाकलाप पर लगाम लगाते हुए किया 5 प्रकरण दर्ज,,,,,,
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र अंतर्गत सल्का नवागांव के आस-पास के क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 05 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई। सल्का नवागांव क्षेत्र में शिकायत / सूचना प्राप्त होने पर जांच के दौरान पाया गया कि खनिज रेत एवं मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। अवैध तरीके से खनिज मिट्टी/मुरूम का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किया गया। प्रकरण दर्ज कर 01 जेसीबी मशीन थाना कोटा की अभिरक्षा में रखा गया है एवं 01 हाईवा खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना सिरगिट्टी की अभिरक्षा में रखा गया है तथा 03 ट्रेक्टर खनिज रेत के अवैध परिवहन करते वाहनों को जप्त कर 02 ट्रेक्टर थाना कोनी की अभिरक्षा एवं 01 ट्रेक्टर खनिज बैरियर कोनी की अभिरक्षा में रखा गया है।
जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा खनिजों के उत्खनन / परिवहन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों के साथ - साथ सभी क्षेत्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध खनिजों का उत्खनन / परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा।