एनआईटी रायपुर में पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का किया गया लाइव वेबकास्ट
-Public & Media Relations Cell
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में दिनांक 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट संस्थान के ई-हॉल में प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों , कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का 7वां संस्करण आयोजित किया गया था ।
‘परीक्षा पे चर्चा’ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें वे स्कूल और कॉलेज के छात्रों, उनके अभिभावकों, और शिक्षकों के साथ बातचीत करते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के समय छात्रों में होने वाले तनाव, परीक्षा की तैयारी के तरीके, समय प्रबंधन, और अध्ययन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान छात्रों को प्रेरित करने वाले टिप्स और सुझाव दिए ताकि वे परीक्षा के दबाव को बेहतर तरीके से संभाल सकें और अपने भविष्य को सुधार सकें। उन्होंने छात्रों को लिख कर याद करने की आदत बनाने और स्वस्पर्धा करने की सलाह दी। साथ ही अभिभावकों को संबोधित करते हुए अपने बच्चों के बीच कभी भी प्रतिस्पर्धा के बीज न बोने का आग्रह किया।