बेलतरा विधायक श्री शुक्ला ने शीश गांव मंदिर परिसर में की साफ-सफाई
बिलासपुर, 18 जनवरी 2024/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जिले के मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने शीश गांव मंदिर परिसर व तालाब की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
शासन की मंशानुरूप जिले में मंदिर परिसरों की सफाई के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपालन में जिले के सभी ग्राम पंचायत के मंदिरों व सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा में बड़ी संख्या में जन भागीदारी की गई। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं, युवा एवं ग्रामीणजन, जन प्रतिनिधि व स्कूली बच्चे व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
--00--
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news