सुनामी न्यूज । खनिज परिवहन करते पकड़े गए वाहनों पर चार लाख से अधिक का लगाया गया जुर्बाना,,

खनिज परिवहन करते पकड़े गए वाहनों पर चार लाख से अधिक का लगाया गया जुर्बाना,, 
बिलासपुर। खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा विगत दिनों में ग्राम आमामुड़ा में अवैध रेत उत्खनन करते पाये जाने पर 01 पोकलेन एवं 02 हाईवा जप्त किया गया तथा ग्राम सोढ़ाखुर्द से 01 नग पोकलेन तथा 01 नग हाईवा जप्त कर थाना बेलगहना की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया था। साथ ही ग्राम सलखा (नवागांव) में अवैध मुरूम उत्खनन करते पाये जाने पर 01 नग जेसीबी जप्त कर पुलिस थाना कोटा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया था। जिसमें कुल 03 प्रकरणों पर अर्थदण्ड की राशि रू. 03 लाख 66 हजार से अधिक का जुर्माना जमा कराया गया है। इसके अतिरिक्त लारीपारा, कोनी, बोहारडीह एवं सिरगिट्टी क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन के 05 प्रकरणों तथा चूनापत्थर के 01 प्रकरण पर अर्थदण्ड की राशि रू. 75 हजार से अधिक का जुर्माना जमा कराया जाकर प्रकरण का प्रशमन किया गया है।
अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 09 प्रकरणों पर अर्थदण्ड की राशि रू. 04 लाख 42 हजार से अधिक का जुर्माना अधिरोपित कर खनिज मद में जमा कराया गया है। खनिज अमला द्वारा खनिजों के उत्खनन / परिवहन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों के साथ- साथ सभी क्षेत्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध खनिजों का उत्खनन/परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें