मऊगंज जिले के मऊगंज अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी ने साइबर तहसील बनाने का निर्देश जारी किए
साइबर सेल प्रभारी एसडीएम मऊगंज बृजेंद्र कुमार पांडेय को बनाया गया
अपर कलेक्टर मऊगंज अशोक कुमार ओहरी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया निर्देश*
पुलिस अधीक्षक मऊगंज एवं अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज ,हनुमना को शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए गए निर्देश
मऊगंज जिले के मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरों का बड़ा गैंग पकड़ाया*
कई बड़ी छोरियों एवं लूट का हो सकता है खुलासा*
सूत्र
जनपद कार्यालय मऊगंज के वित्तीय प्रभारी सीईओ का मुख्यालय अभी भी रीवा है
जिनका मऊगंज कार्यालय में आना कभी नहीं होता रीवा से ही वित्तीय व्यवस्था देखी जा रही है
वित्तीय प्रभारी होने के बावजूद मुख्यालय अभी भी रीवा ही है जबकि अन्य कार्यालय जिला प्रशासन का मुख्यालय मऊगंज है
इसके बावजूद जिला प्रशासन का इन्हें कोई भय नहीं है रीवा जिले में बैठकर वित्तीय व्यवस्था की देखरेख की जा रही है
अन्य भुगतान व हितग्राही मूलक योजनाओ की जगह पर अपनी वित्तीय व्यवस्था सुधारने में लगे हुए हैं
कलेक्टर मऊगंज द्वारा कई बार बैठक आयोजित की गई जिसमें वित्तीय सीईओ अनुपस्थित रहे
रीवा जिले के रीवा आरटीओ की बड़ी कार्यवाही 168 बसों की की गई जांच जिन बसों का कागज्ञात नहीं रहेगा उन बसों पर गिर सकती है गाज