अमरावती: विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा की ओर से भानखेड़ा से छतरी तालाब मार्ग, दस्तूर नगर में पर 150 एकड़ हनुमान गढ़ी में पंडित प्रदीप जी मिश्र द्वारा 16 से 20 दिसंबर 2023 तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है.
हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी गई कि 15 तारीख को अमरावती शहर में एक भव्य कलश यात्रा शुरू की जाएगी. इस बीच वह गांव के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसी स्थान पर व्यवस्था कर रही हैं.
आयोजकों ने बताया कि इस कथा को सुनने के लिए करीब पांच लाख श्रद्धालु आएंगे और सभी के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर लप्पी सेठ जाजोदिया ने कहा कि इस शिवपुराण कथा को विधिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर के सभी सामाजिक संगठन एकजुट हुए हैं.
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news