फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। 18वें दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिला हैं। हालांकि 18वें दिन पर कलेक्शन में गिरावट आना किसी भी फिल्म के लिए नॉर्मल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने 17वें दिन 14.5 करोड़ की कमाई करी थी और अब 18वें दिन भारी गिरावट के साथ 5.50 करोड़ की कमाई करी हैं। फिल्म में अब गिरावट तो आ गया हैं लेकिन फिल्म पहले ही 800 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अबतक वर्ल्डवाइड टोटल 835 करोड़ की कमाई करी हैं, जिसमें से 517.94 करोड़ सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस से कमाया हैं।
सुनामी छत्तीसगढ़ । रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरों में....
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0