🔵 ग्राम कछार में मिडिल स्कूल के छात्र व इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्र के साथ निजात कार्यक्रम आयोजित
🔵 *शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम के द्वारा "नशा मुक्त समाज के लिए युवा" के तहत् आयोजित सात दिवसीय शिविर ग्राम - कछार में बौद्धिक परिचर्चा आयोजित*
🔵 *बौद्धिक परिचर्चा का मुख्य विषय एनएसएस और कोनी थाना द्वारा संचालित "नशा मुक्त समाज के लिए युवा" और नशामुक्ति (निजात कार्यक्रम) जैसे विषय पर थाना प्रभारी द्वारा व्याख्यान आयोजित*
➡️➡️ कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा नशे से बचाव के लिए थाली , ताली और प्याली जैसे उदाहरण देकर छात्रों को नशे से दूर रहने के बारे में बताया के बारे में समझाया , एवं गलत संगत से दूर के तरीके भी बताए साथ ही
एनएसएस स्वयंसेवकों के समर्पण भावना से कार्य करने की सराहना की, राष्टीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के बारे में भी बतलाया।
➡️➡️ व्याख्यान के दौरान एनएसएस के मोटो "मैं नहीं , लेकिन आप " पर जोर दिया ,और नशामुक्त समाज के लिए युवा के योगदान पर चर्चा की गई और अच्छी शिक्षा पर भी जोर दिया गया।
➡️➡️ बौद्धिक परिचर्चा में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी प्रोफ़ेसर मनेश मंडावी एवं प्रोफ़ेसर इंद्राणी बोरकर के साथ साथ कछार माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती निकुंज प्रमोद जी के और उनकी शाला के स्टाफ गण की भी उपस्थिति रही।