IND vs AUS Final: रोहित शर्मा की फॉर्म से कंगारुओं में दहशत,,,,फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं!
फाइनल से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरी की कमियों और खूबियों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार करने में जुटी हैं. पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम की नजर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर विशेष नजर है. हालांकि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, तो वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने नपी तुली बॉलिंग से विपक्षियों खिलाड़ियों में दहशत पैदा कर दी है. आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पूरे टूर्नामेंट में 16 विकेट और कुलदीप यादव ने 15 विकेट लेकर मिडिल ओवर में रन बनाने से रोके रखा.
रोहित-कोहली के फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन
वैसे इस समय पूरी भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम कप्तान रोहित शर्मा को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाने में जुटी है. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने 261 मैचों के एकदिवसीय करियर में 10662 रन बनाए. इसमें से 58.30 की औसत उन्होंने 2332 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कंगारु टीम के खिलाफ 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. हालिया भारतीय टीम में सिर्फ विराट कोहली ही रोहित शर्मा को टक्कर देते नजर आते हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 48 मैच खेलें हैं, इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से कुल 2313 रन बनाए हैं.
टॉप भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही वर्तमान भारतीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और दोनों ने पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजी को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. दोनों ही खिलाड़ी इससे समय शानदार फॉर्म में हैं, पूरे टूर्नामेंट टॉप बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली 711 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं, तो वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में 550 रनों के साथ पांचवे नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर टॉप टेन की लिस्ट में दूसरे भारतीय बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर हैं. विषम परिस्थितियों में केएल राहुल और शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल ने जहां 10 मैचों में अभी तक 386 रन बनाए हैं, तो वहीं गिल ने 8 मैच में साढ़े तीन सौ रन बनाए हैं. टॉप भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म को देखकर फाइनल में भारतीय टीम से एक बड़े स्कोर से उम्मीद की जा रही है.
भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम में मचाई खलबली
पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों की प्रदर्शन को नकारा नहीं जा सकता है. एक्सपर्ट भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी को अब तक बेहतरीन जोड़ी बताई है. मोहम्मद शमी ने सिर्फ 6 मैच में 23 विकेट लेकर, वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं, वह इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं और पूरे टूर्नामेंट में काफी किफायती रहे है. उनकी विकेट निकालने की इकॉनमी महज 3.98 है. जो 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से सबसे कम है. सिराज ने वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. मोहम्मद सिराज 10 मैच में 13 विकेट लिए हैं. भारतीय स्पिन जोड़ी कुलदीप-जडेजा ने मिलकर वर्ल्ड कप में कुल 31 विकेट लिए हैं.