वही जब अन्नदाताओं से चर्चा किया जाता है तो अन्नदाताओं ने अपने शब्दों में कहा कि
डीजल महंगा खाद महंगी बीज महंगा फिर आवारा पशुओं द्वारा खेती को कर दिया जाता है मिनटों में बर्बाद
वही अन्नदाता अपने शब्दों में कहा कि सरकार द्वारा गौशाला बनाने के लिए लाखों लाख रुपए तो खर्च किए
लेकिन गौशाला केवल शो पीस दिख रहा है कहीं बना नहीं कहीं बना है तो शो पीस है और कहीं पड़ा अधूरा लेकिन राशि का हुआ भुगतान
मऊगंज जिले में सार्वजनिक शौचालय ग्राम पंचायत में बनाई तो गई है लेकिन सार्वजनिक शौचालय कई पंचायत में केवल शो पीस एवं बनी खंडहर
वहीं शिक्षा विभाग में रतनगवां करहिया एवं कई जगहों पर सरकार द्वारा बिल्डिंग बनाने के लिए आई राशि
लेकिन बिल्डिंग आज भी पड़ी अधूरी छात्रों को बैठने का नहीं हुआ नसीब
वही जब हेड मास्टर एवं प्राचार्य से इस संबंध में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो हेड मास्टर एवं प्राचार्य गोलमोल का जवाब देते नजर आए
मऊगंज जिले में पशु सेट के नाम पर कई पंचायत में सरपंच सचिव एवं इंजीनियर की मनमानी की वजह से
ग्राम पंचायत में पास सेड तो बनी नहीं लेकिन पशुसेड की राशि का हुआ भुगतान
वही जब ग्राम पंचायत की आम जनता एवं वरिष्ठ जनों से सवाल किया गया तो
ग्राम पंचायत की आम जनता एवं वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपने शब्दों में कहा कि
ग्राम पंचायत में कई ऐसी योजनाएं हैं जो केवल कागज के पन्नों में लिखा गया है