कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
*ननकी बाई का तत्काल बना दिव्यांग प्रमाण पत्र*
बिलासपुर, 24 नवम्बर 2023/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज फिर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे इलाज एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों के साथ संवेदनशील एवं मानवतापूर्ण बरताव करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को सभी ब्लॉकों में शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने कहा। कलेक्टर ने अस्थिरोग विभाग के ओपीडी मंे मस्तूरी ब्लॉक के सोनलोहर्सी से आई दिव्यांग ननकी बाई का दिव्यांग प्रमाण पत्र तत्काल बनवाकर प्रदान किया। अस्पताल की साफ-सफाई एवं उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड संचालन की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के संबंध में भी जानकारी ली। कुपोषित बच्चों को कार्ययोजना बनाकर योजना का लाभ दिलाने कहा। कलेक्टर ने मस्तुरी एवं रतनपुर में भी पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने के संबंध में जल्द प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। अस्पताल परिसर में 100 बिस्तर युक्त मातृ एवं शिशु अस्पताल का भी सघन निरीक्षण किया। अस्पताल में मिल रहे भोजन एवं इलाज के बारे में मरीजों से पूछताछ की। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध दवाईयों एवं उसके वितरण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गुप्ता मौजूद थे।
--00--
छात्रवृत्ति के लिए आधार से लिंक मोबाईल नंबर का सत्यापन जरूरी
बिलासपुर, 24 नवम्बर 2023/राज्य की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित ऑनलाईन पोर्टल में जरूरी बदलाव करते हुए आधार से लिंक मोबाईल नंबर की प्रविष्टि को अनिवार्य किया गया है। वर्तमान सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए किये गये आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में संचालित सभी शासकीय एव अशासकीय संस्थाओं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ये सूचना दी गई है कि वे आधार नम्बर पर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आवेदन करते समय पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी पोर्टल पर दर्ज करने के बाद ही विद्यार्थियों का आवेदन लॉक होगा। जिसके बाद विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे।
--00--
*कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र एवं स्कूल का किया निरीक्षण*
*बीईओ सहित सीएसी एवं प्रधानपाठक को शो कॉज नोटिस*
*सरकारी स्कूल के बच्चों की बेबाकी एवं आत्मविश्वास से प्रभावित हुए कलेक्टर, ईनाम में सभी बच्चों को खिलाई बिस्किट*
*खरीदी केन्द्रों में अपने समक्ष तौलाया धान, चेताया- किसानों से न हो धोखाधड़ी*
बिलासपुर, 23 नवम्बर 2023/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने चुनावी व्यस्तता के बीच आज ब्लॉक मुख्यालय मस्तुरी एवं किरारी गांव का दौरा कर धान खरीदी केन्द्र, स्कूल एवं अनुसूचित जाति छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों का नियमित मॉनीटरिंग नहीं किये जाने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते जाने पर बीईओ अश्विनी भारद्वाज सहित सीएसी सूरजसिंह क्षत्री एवं प्रधानपाठक सुमन कुमार एक्का को शो कॉज नोटिस जारी किये हैं। बीईओ श्री अश्विनी भारद्वाज पर मातहत कर्मचारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने एवं प्रधानपाठक सुमन कुमार एक्का पर एक साथ 4 शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत कर क्लास रिक्त रखने का प्रथम दृष्टया आरोप लगाया गया है। उन्होंने स्कूल की शिक्षिका श्रीमती माधुरी पटेल की पढ़ाई के प्रति लगन एवं रूचि की सराहना भी की है।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम किरारी स्थित मिडिल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग आधा घण्टे तक बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण माहौल में चर्चा की। कक्षा 7 वीं के बच्चों से सामान्य ज्ञान एवं हाल ही मंे संपन्न चुनाव के संबंध में उनकी ज्ञान परखी। बच्चों के बेबाकी पूर्ण जवाब एवं उनमें आत्मविश्वास देखकर वे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें तो जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है। उन्हांेने बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए कैरियर मार्गदर्शन भी दिया। कलेक्टर ने बच्चों की कॉपी चेककर उनकी हैण्डराइटिंग भी देखी और राईटिंग सुधारने के लिए प्रतिदिन एक या दो पेज लिखने का अभ्यास करने को प्रोत्साहित किया। बच्चों की बेबाकी एवं अच्छे शैक्षणिक स्तर से खुश होकर कलेक्टर ने सभी बच्चों को बिस्किट भी खिलाई। कलेक्टर श्री शरण ने रसोईघर पहुंचकर बच्चों के लिए बनाये गये भोजन का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं दाल-भात एवं सब्जी का स्वाद चखा। दाल की गुणवत्ता मानक स्तर का नहीं पाये जाने पर महिला स्व सहायता समूह के प्रति नाराजगी जताते हुए समूह अध्यक्ष को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर इसके बाद मस्तुरी स्थित पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भी गए। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा एवं हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने समवेत बासन्ती नाम के मंदबुद्धि बच्चे की समुचित शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश भी डीईओ को दिए।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने किरारी एवं मोपका स्थित धान खरीदी केन्द्र का भी जायजा लिया। बेचने आये किसान श्री अनिल कुमार पाण्डेय एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली। खरीदी केन्द्रों पर आवक फिलहाल कम होना बताया गया । उन्होंने अपने सामने कुछ बोरा तौलाई कराई और देखा कि किसानों से निर्धारित मात्रा से कहीं ज्यादा धान तो वसूला नहीं जा रहा है। नमी मापक यंत्र से धान की जांच की। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता एवं किसानों को भुगतान के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन में भुगतान हमें प्राप्त हो जा रहा है। खरीदी व्यवस्था पर किसानों ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने मौसम के बदलते हालात को देखते हुए खरीदे गये धान को आकस्मिक बारिश से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फड़ों मंे धान के जाम की स्थिति नहीं है और नियमित उठाव भी होने की जानकारी कलेक्टर को दी गई। इस अवसर पर एसडीएम श्री बजरंग वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीपी साहू, खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया, उप पंजीयक श्रीमती मंजू पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री तारकेश्वर सिन्हा भी उपस्थित थे।
--00--
4....समाचार
*डाकमतपत्रों को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं प्रत्याशी*
बिलासपुर 23 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन के तहत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डाकमतपत्रों एवं ई.टी.बी.पी. को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सीलबंद कर सुरक्षित रखा जा रहा है। संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए प्रत्याशियों को भी इस प्रक्रिया का अवलोकन करने की सूचना दी गयी है। इसी क्रम में बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंंग अधिकारी ने बताया कि 21 नवम्बर तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1723 एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1285 पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. प्राप्त हुए है, जिन्हे आयोग के निर्देशानुसार जिला कोषालय बिलासपुर में सील बंद कर सुरक्षित रखा गया है। रिटर्निंग अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. को सुरक्षित रखे जाने की प्रक्रिया को कार्यालयीन दिनों में जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष के ऊपर डाकमत पत्र शाखा में दोपहर 3 बजे देख सकते हैं।
--00--
5....
*बिलासपुर के मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा*
*पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और वरिष्ठ अधिकारी लगातार ले रहे जायजा*
▪️बिलासपुर के मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है।
• इनर लेयर (भीतरी) जहां मत पेटियां बंद है।
• मध्य लेयर, मतगणना बिल्डिंग में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की एक कंपनी लगी है जिसके इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट प्रद्युत मल्लिक है।
• सभी छह स्ट्रांग रूम को डबल लॉक कर सील किया गया हैं, वो सीसीटीवी से और सुरक्षा मोर्चा से कवर किया गया है।
• बाहरी लेयर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के जवान लगे है।
• आउटर क्षेत्र की सुरक्षा की पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी थाना प्रभारी कोनी पौरुष पुर्रे और स्टाफ को दिया गया है।
पुलिस की तरफ से डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा प्रभारी और आरआई भूपेंद्र गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
6...
*चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर*
दिनांक 23.11.2023
🔶 ग्राम टेंगनमादा बाई साहब मंदिर के पीछे मे रूपये पैसे की दाव लगाकर काट पत्ती जुआ खेलते 05 लोग पकडाये *
जप्ती रकम - 4800 रुपये, 52 पत्ती ताश, 1 बोरी फट्टी
अप क्र 00/23धारा 3(2) जुआ एक्ट
*आरोपी* -
*1-शेरसिंह डहरिया पिता बलिराम डहरिया उम्र 40 वर्ष सा करवा, 2- मोहन दास पिता उमेंद दास उम्र 32 सा ढोलमौहा, 3- रामहरे जायसवाल पिता रामबहोरिक जायसवाल उम्र 45 सा करवा, 4-शीतल कुमार पिता रामजी उम्र 48 सा करवा, 5-मोहन लाल केवरा पिता बूधराम केवरा उम्र 55 वर्ष सा करवा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.)*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि आज दिनांक 23.11,2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम टेंगनमाडा बाई साहब मंदिर के पीछे कुछ जुआड़ियां रुपये पैसे की दाव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है, की मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियो की दिशनिर्देश मे टीम तैयार कर ग्राम टेंगनमाडा मे बाई साहब मंदिर के पीछे घेरा बंदीकर रेड किये जो 5 लोग तास पत्ती से जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से नगदी रकम 4800 रू एवं 52 पत्ती तास, एक बोरी फट्टी को जप्तकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी, उक्त कार्यवाही में प्रआर भुनेश्वर मरावी,ईश्वर नेताम, राकेश पोर्ते, भूपेंद्र पटेल, विनोद यादव की विशेष योगदान रहा.
7...
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)*
*बंटी और बबली के तर्ज पर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट व्यापार विहार के साथ अन्य दुकानों कास्मेटिक समान चोरी करने वाले पति पत्नी को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*दोनो चोरों के कब्जे से चोरी गई कास्मेटिक समान जैसे - फेयर एंड लवली, शैंपू, फेस क्रीम, बॉडी लोशन इत्यादि समान किया गया गया जप्त।*
*नाम आरोपी - श्रीराम शुक्ला पिता देवी प्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी राम्हेपुर वार्ड नंबर 15 लोरमी जिला मुंगेली हाल मुकाम किराए का घर शिवम रेसीडेंसी ब्लॉक सी 202 शांति नगर मंगला थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर (छ.ग.)*
*नाम आरोपिया - किरण शुक्ला पति श्रीराम शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी राम्हेपुर वार्ड नंबर 15 लोरमी जिला मुंगेली हाल मुकाम किराए का घर शिवम रेसीडेंसी ब्लॉक सी 202 शांति नगर मंगला थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर (छ.ग.)*
*******
मामले का विवरण इस प्रकार है कि, प्रकरण के प्रार्थी रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट व्यापार विहार के मैनेजर आशीष रंजन के द्वारा दिनांक 18/09/2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की उनके स्टोर में बिक्री के हिसाब से समान कम होना पाने से स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया जिसमे एक महिला एवं पुरुष द्वारा स्टोर से समान चोरी करते दिखाई दिये। प्रकरण की गंभीरता से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त दोनों चोरों को तत्काल गिरफ्तार कर चोरी गए समान बरामद करने के दिए गये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाकर उक्त दोनों चोरों की पतासाजी शुरू की गई। पतासाजी में शहर के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का पोते सामने आया प्राप्त फुटेज एवं जिओ मार्ट से प्राप्त मोबाइल नंबर का तस्वीर करने पर आरोपियों का लोरमी निवासी होना पाया गया लोरमी जाकर पता तलाश करने पर उक्त दोनों व्यक्ति को मंगला बिलासपुर में निवास करना बताए। जिसके निशानदेही पर थाना सिविल लाइन के टीम द्वारा शिवम रेसीडेंसी शांति नगर मंगला में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पर एक महिला एवं एक पुरुष मिले, दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए घर की तलाशी ली गई जहां से चोरी गए समान मिला। जहां से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए समस्त समानों को बरामद किया गया है।
*प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाईन प्रभारी प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन कुमार, आरक्षक सोनू पाल, अविनाश कश्यप, अजय साहू का विशेष योगदान रहा।*