बिलासपुर आरपा छठ घाट पर उमड़ी भीड़,,,उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया व्रत का पारण,

बिलासपुर। संसार की गति को चलायमान रखने के लिए सूर्य देव वैसे तो रोज उदित होते हैं लेकिन उनकी जैसी प्रतीक्षा इस सोमवार को हुई , वैसी प्रतीक्षा तो वर्ष में केवल एक ही बार होती है। बिलासपुर के आरपा नदी छठ घाट पर भी हजारों आंखें आसमान में पूर्व की ओर टकटकी लगाए उसी क्षण की प्रतीक्षा कर रही थी। जैसे ही आसमान पर सूर्य देव की पहली झलक दिखी जनसमूह छठी मैया की जय, सूर्य भगवान की जय का उद्घोष करते हुए उन्हें दूध और जल का सर्घ्य अर्पण करने लगे ।

लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिनों तक पूरे विधि विधान और उमंग उत्साह के साथ बनाया गया। बिलासपुर में कई स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया लेकिन मुख्य आयोजन हमेशा की तरह तोरवा पुल के नीचे 900 फीट लंबे घाट पर किया गया। इसे विश्व का सबसे लंबा छठ घाट बताया जाता है, इसके बाद भी यहां व्रतियों के लिए स्थान का अभाव होता दिखा।

रविवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद व्रती सर पर दउरा रखकर छठ गीत गाते हुए जलता दीपक हाथ मे लेकर अपने घरों को लौट गए थे। रात दो बजे से ही एक बार फिर से एक-एक कर व्रती बैंड बाजे के साथ घाट पर लौटते दिखे। रविवार को जिस स्थान पर चौका बनाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया गया था, उसी स्थान पर वापस पूजा का दउरा सजाकर , गन्ने का मंडप बनाकर दीपदान करते हुए सूर्य देव की प्रतीक्षा की जाने लगी। मुहूर्त 6:21 पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की आरती और उपासना आरंभ कर दी।

जैसे ही पूर्व दिशा में भगवान सूर्य देव की पहली झलक दिखी सभी चेहरे खिल उठे । सभी ने दूध और जल से सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान करते हुए संतान प्राप्ति एवं संतान की मंगल कामना की। पारंपरिक साज श्रृंगार के साथ नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाई हुई व्रतियों ने पूरे विधि विधान के साथ सूर्य उपासना की। इस पूजा को देखने मानो तोरवा छठ घाट में पूरा शहर उमड़ पड़ा था। छठ घाट में इस अवसर पर 50 हजार से अधिक लोग जुटे। यहां तक कि तोरवा पुल पर भी पांव रखने की जगह नहीं थी। लोग पुल के ऊपर से ही इस अद्भुत दृश्य को निहारत रहे।

समिति की ओर से रही यह सुविधा

सोमवार प्रातः सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए छठ पूजा समिति की ओर से सभी व्रतधारियों को निशुल्क दूध एवं नारियल उपलब्ध कराया गया। करीब एक क्विंटल दूध प्रदान किया गया। इसके अलावा पूरे समय निशुल्क चाय की सेवा दी गई। पारंपरिक रूप से दीपदान के लिए भी समिति की ओर से दीपक उपलब्ध कराए गए। वही पूजा के पश्चात समिति की ओर से सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में छठ पूजा समिति के वॉलिंटियर्स , भारत स्काउट एंड गाइड , बिलासपुर पुलिस, नगर सेना के जवान पूरे समय तैनात रहे।


और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें