*मऊगंज हनुमान मंदिर में तुलसी शालिकराम विवाह कार्यक्रम संपन्न*
*मऊगंज*----
*बड़े हनुमान मंदिर मऊगंज में आज तुलसी शालिकराम विवाह कार्यक्रम का आयोजन पूरे विधि विधान के साथ किया गया। वर पक्ष की तरफ से मंदिर के पुजारी भगवान दास शास्त्री महाराज बैंड बाजे के साथ बारात लेकर आए जहां लड़की पक्ष से मीनू चौरसिया एवं चौरसिया समाज के लोगों के द्वारा विधि विधान के साथ विवाह कार्यक्रम कराया गया । विवाह के बाद पाव पखन्नी का कार्यक्रम हुआ तथा विदाई कार्यक्रम भी संपन्न हुआ ।इस विवाह कार्यक्रम में भारी संख्या में चौरसिया समाज के साथ-साथ अन्य समाज की भी महिलाएं प्रमुख रूप से मौजूद रही। तुलसी विवाह कार्यक्रम में समाज सेविका श्रीमती अरुणा तिवारी , कुसुम चौरसिया ,बबीता चौरसिया, गंगी चौरसिया, गायत्री चौरसिया ,किरण साकेत, सत्यभामा पाठक, पंकज मिश्रा ,आरती मिश्रा, ललिता साकेत, सीमा चौरसिया ,जोखनी गुप्ता ,गीता गुप्ता ,प्रिया मिश्रा सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रही। पूरे रस के साथ एवं मंत्रोच्चारण साथ तुलसी शालिगराम विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। तुलसी शालिगराम विवाह का आयोजन चौरसिया समाज के महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया*