बिलासपुर जिले की आज दिन भर की बड़ी खबर सुनामी न्यूज पर,,,

बिलासपुर जिले की आज दिन भर की बड़ी खबर सुनामी न्यूज पर,,,

जिले में बैगा जनजाति की महिला और पुरूष मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


      बिलासपुर 17 नवम्बर 2023/  विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई  है। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना अनिवार्य है । जिले के कोटा ब्लॉक में 32  गांवों में लगभग  5 हजार विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी   निवास करते हैं। इस महापर्व में उन्होंने भी आज भागीदारी निभाई है।इस बार वे बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने न केवल मतदान किया बल्कि खुशी-खुशी सेल्फी भी ली है। आज कोटा ब्लॉक के ग्राम करका, कुरदर, डिंडोल आदि गांवों  के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी  मतदान कर  जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं। सारे काम छोड़कर गांव डिडोल के श्री शिव सिंह, श्री कार्तिक राम, श्री सियाराम, श्रीमती बुधवरिया, श्रीमती पार्वती बाई ने मतदान करते हुए विकास का रास्ता चुना है।

1. समाचार
*बिलासपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 46.81 प्रतिशत मतदान*
बिलासपुर 17 नवम्बर 2023/बिलासपुर जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक जिले में 46.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 40.69 प्रतिशत, बिल्हा में 47.88 प्रतिशत, कोटा में 53.18 प्रतिशत, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 47.71 प्रतिशत, तखतपुर विधानसभा में 49.15 प्रतिशत एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 42.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
--00--

2. समाचार 
*थर्ड जेंडर ने भी निभाई भागीदारी*

बिलासपुर, 17 नवंबर 2023/जिले में तृतीय लिंग के 91 मतदाता है। तृतीय लिंग के मतदाता भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। तृतीय लिंग समुदाय के  विजय अरोड़ा, श्रेया श्रीवास,बाला, राजिया और रेहाना  ने स्वयं भी मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की है।
3..
हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय के.अग्रवाल ने सपरिवार सीपत रोड साइंस कॉलेज मतदान केन्द्र में मतदान किया।


4. समाचार
*बिलासपुर जिले में शाम 5 बजे तक अनुमानित 61.43 प्रतिशत मतदान*
बिलासपुर 17 नवम्बर 2023/निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक जिले में 61.43 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है। जिसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 59.08 प्रतिशत, बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत, बिल्हा में 66.39 प्रतिशत, कोटा में 65.69 प्रतिशत, तखतपुर में 61.50 प्रतिशत एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 59.50 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है।


--00--

5. बिलासपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर उत्साह का माहौल

6...
समाचार
*लोकतंत्र को मजबूत बनाने बिलासपुर के मतदाताओं ने दिखाया उत्साह*

*जिले में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया*

*जिले में मतदान शांति पूर्ण संपन्न*
बिलासपुर 17 नवंबर 2023/जिले में आज संपन्न हुये विधानसभा चुनाव के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। चुनाव आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम सहित अन्य माध्यम से किये गये प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं को वोट डालने दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेते रहे वहीं कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, सहित आला अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
    जिले में मतदान करने लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं सहित विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी मतदाताओं ने भी मतदान किया। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र मिशन स्कूल स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में 85 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्रीमती सुदेश भाटिया ने मतदान कर एक आदर्श मतदाता होने का परिचय दिया। 78 वर्षीय श्रीमती सुधा चंदेल, नूतन चौक स्थित शासकीय कन्या शाला, सरकण्डा मतदान केन्द्र क्रमांक 12 में 85 वर्षीय श्रीमती रामबाई सहित अन्य वरिष्ठजनों ने मतदान कर जागरूक नागरिक होने का दायित्व निभाया। कोटा विधानसभा के ग्राम करका, कुरदर और डिंडोल सहित अन्य गांवो के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दिया। बिलासपुर विधानसभा के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र (मतदान केंद्र क्रमांक 12) में युवा भूमिका सिंह और स्नेहा सिंह ने आज पहली बार मतदान किया। तिलक नगर स्थित सेजेस स्कूल मतदान क्र. 54 में सुश्री भूमि सिंह बघेल ने भी पहली बार वोट किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से समय निकालकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश हैं। 

*मतदाता मित्रों ने मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई -*
मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स एवं गाइड्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगों ने व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहुँच कर वोट डाला। 

*मतदाता वाहन मित्र बनें मददगार -*
मतदान केंद्रों तक पहुंचने में जरूरतमंद मतदाताओं के लिए मतदाता वाहन मित्र भी मददगार साबित हुए। 

*प्रेक्षकों सहित कलेक्टर ने लिया मतदान केंद्र का जायजा -*
मतदान दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से भी चर्चा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदाताओं से भी चर्चा की।

*गर्भवती महिलाओं ने भी किया मतदान -*
बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत फरहदा की गर्भवती मतदाता श्रीमती द्रौपदी, श्रीमती बैसाखी एवं श्रीमती राजकुमारी ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। 

*थर्ड जेंडर ने भी निभाई भागीदारी -*
जिले में तृतीय लिंग के 91 मतदाता है। तृतीय लिंग के मतदाता भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। तृतीय लिंग समुदाय के विजय अरोड़ा, श्रेया श्रीवास,बाला, राजिया और रेहाना ने स्वयं भी मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की है।

*संगवारी मतदान केंद्र सहित युवा, दिव्यांग मतदान केंद्रों में दिखा उत्साह -*
जिले में 60 संगवारी, 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक युवा और दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी केंद्रों में मतदान करने उत्साह का माहौल नजर आया। महिला मतदाताओं ने संगवारी बूथों में बढ़-चढ़ कर मतदान किया। इस दौरान संगवारी बूथ में वोट डालने के मतदाताओं ने संगवारी बूथ की सराहना की। 

*मतदान के बाद सेल्फी भी लेते रहे मतदाता -*
मतदान केंद्रों में अनेक स्थानों पर सेल्फी जोन बनाया गया था। मतदान करने के पश्चात् अनेक मतदाताओं ने सेल्फी लेकर अपनी फोटो जगह-जगह शेयर की और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देने का प्रमाण प्रस्तुत किया।

*वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की होती रही निगरानी -*
जिले में कुल 1691 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों की लाइव स्थिति जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिले में कुल 755 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई। जिला स्तर पर भी मतदान केंद्रों की जानकारी ली जा रही थी। 
--00--


और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें