मऊगंज जिला मुख्यालय में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मऊगंज जिला मुख्यालय में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन मऊगंज एसडीएम मऊगंज तहसीलदार एवं मऊगंज अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित सभी अधिकारी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस में रहे उपस्थित



मऊगंज --मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में मऊगंज जिला मुख्यालय में पहली बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि मऊगंज तीन माह पूर्व जिला बनाया गया जिससे जो भी आयोजन किया जा रहा हैं वह पहली बार किया जा रहे हैं। मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 को किया गया। लगातार मध्य प्रदेश में जिले बनते गए और विकास की गति तेजी से बढ़ती गई। मऊगंज जिले में पहली बार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन होने पर मऊगंज जिला वासियों को बधाई दी और कहा कि मऊगंज जिले में असीमित संसाधन और पर्यटन की संभावनाएं मौजूद हैं जिसके दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है उन्होंने नए जिले को लेकर कहा कि आपके जिले में कई ऐसे  पुरातात्विक धरोहर एवं खनिज सम्पदा मौजूद हैं जिनका शायद इस जिले के लोगों को पता नहीं है लेकिन उस पर बहुत तेजी से काम किया जा रहा है वही मऊगंज जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं विद्यमान है। उपस्थित लोगों को कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मतदान के सत प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन ने भी संबोधित किया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से मैं इस पूरे जिले के लोगों को बधाई देता हूं कि आज मऊगंज जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है उन्होंने अपनी तरफ से एवं पुलिस विभाग की तरफ से मऊगंज जिले के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी ।कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सीएम राइज विद्यालय मऊगंज की छात्राओं द्वारा हे स्वर की देवी मां वाणी में मधुरता देना, मैं गीत सुनाती हूं संगीत की शिक्षा देना। गीत गाकर मन मोह लिया। वही शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज की छात्राओं ने आशाओं का दीप जलाता अपना मध्य प्रदेश, यहां राम के चरण पड़े थे धन्य है हमारा मध्य प्रदेश ,जैसे गीत प्रस्तुत की । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ,डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी, एसडीएम बृजेंद्र पांडेय, तहसीलदार शौरभ मरावी मऊगंज, भोलानाथ उपाध्याय प्राचार्य सीएम राइस विद्यालय मऊगंज, बीओ शत्रुघ्न मिश्रा, महेश पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज, केशव प्रसाद मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें