Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में खरगे, सोनिया, राहुल, समेत इन 40 नेताओं को किया शामिल

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है। भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।



स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं के नाम हैं। वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लाेकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस से कई दिग्गज नेता शामिल हैं।

ये सभी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक का जिम्मा संभालेंगे। स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, फूलोदेवी नेताम, मोहन मरकाम, दीपक बैज, अमरजीत भगत, डा. चरण दास महंत, प्रेम साय सिंह टेकाम, नंदकुमार साय आदि शामिल हैं।

प्रथम चरण में यहां होगा मतदान

पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर मुकाबला होगा। इन सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल,कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

दूसरे चरण के मतदान की बढ़ सकती है तारीख

17 नवंबर को मतदान की तारीख बदलने के लिए निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर कार्यालय ने केंद्रीय चुनाव आयोग को फाइल आगे बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने 17 नवंबर के मतदान की तारीख बदलने की मांग की है। पार्टियों का कहना है कि छठ पर्व की वजह से दूसरे चरण का मतदान प्रभावित हो सकता है। कांग्रेस व भाजपा दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टी मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। मतदान की तारीख बढ़ सकती है।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें