नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह मां दुर्गा देवी की आराधना के साथ जगह-जगह गरबा डांडिया आयोजित किया गया है। मां जगजननी दुर्गा उत्सव समिति थाना ग्राउंड में बड़ी संख्या में युवतियां भाग ली।
जतिन सलूजा के संयोजन में मानस मंच स्थल में तीन दिवसीय गरबा डांडिया का शुभारंभ पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष, समाजसेवी पवन अग्रवाल सहित समाजसेवी समिति के सदस्यों मीडिया कर्मी के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजा अर्चना ,आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रसिद्ध गायिका रुचिता तिवारी ने लाइव आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी। डांडिया गरबा के लिए कोरियोग्राफर चंदू ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में एसडीओपी माधुरी घिरही, रिंकु कठेलिया, शैलेंद्र सलूजा, संजय सिंह, प्रदीप दुबे, नूतन गुप्ता, प्रशांत शर्मा, सन्दीप सिंह, बिहारी यादव, पिंटू उपवेजा, राहुल यादव, नरेंद्र खत्री, विश्वास दुबे, आकाश केशरवानी, सालिक केशरवानी, श्यामू कश्यप, कन्नू शर्मा, देवर्ष, सोनू सापरिया, आवेश द्विवेदी, अमन सलूजा, गुड्डू गुप्ता, तुषार अग्रवाल, प्रीति श्रीवास, निक्की सलूजा, ममता सलूजा, सविता पाठक, शुभी सलूजा, पूजा गुप्ता, स्नेहलता श्रीवास, आरती शर्मा, विनीत दुबे, हेमलता खत्री, स्मृति पाठक, तृप्ति पाठक, कविता केशरवानी संजना केशरवानी श्वेता केशरवानी, दुर्गा खत्री, समृद्धि पाठक, गार्गी पाठक, मान्या पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।