*आप के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह ने माता पिता का आर्शीवाद लेकर, रैली निकाली, एवं नामांकन पर्चा किया दाखिल*
आज दिनांक 27 /10/ 2023 दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर,रैली निकालकर, अपने समर्थकों के साथ, कलेक्टर परिसर जाकर अपना नामांकन फॉर्म निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किया।
आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के पूर्व माता पिता से आशीर्वाद लेकर, अपने घर से परिवार एवं समर्थकों के साथ निकलकर, नर्मदा नगर चौक से मंगला चौक, गुरु तेज बहादुर गेट, संजय चरण पुष्कर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर विशाल नामांकन रैली के खूब धूमधाम से हजारों लोगों के साथ पहुंचे।
इस नामांकन रैली में बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह को महिलाओं, पुरुषों एवं बुजुर्गों सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपस्थित,इस दौरान प्रदेस सचिव प्रियंका शुक्ला ने कहा कि आम जन ने कहा के इस बार बिल्हा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जसबीर सिंह को एक मौका अवश्य देंगे।
प्रत्त्याशी जसबीर सिंग ने कहा कि बिल्हा में पिछले 25 सालों से भाजपा एवं कांग्रेस के दोनों भाइयों से त्रस्त हैं, सिया ही धरम है,गंगाधर ही शक्तिमान है। इसलिए बिल्हा विधानसभा की जनता जो विकल्प तलाश कर रही थी, वो विकल्प झाड़ू वाले जसबीर भइया के रूप में मिल गए है, और विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंह उनके सामने हैं, जिन्हें वह एक मौका देकर आम आदमी पार्टी को विजई बनाएंगे।
रैली के दौरान प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला,प्रदेश से गोपाल यादव, जिला अध्यक्ष खगेश, लोकसभा के अध्यक्ष अरुण नायर,भागवत साहू, प्रमोद पटेल समेत हजारों समर्थक नामांकन दाखिल के दौरान मौजूद रहे, सबमें काफी उत्साह देखने को मिला।
*इरफ़ान सिद्दीकी*
*9343444107*
*जिला मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी*
*छत्तीसगढ़ बिलासपुर*