मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने स्वच्छता को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं
मऊगंज जिला कलेक्टर ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के स्टाफ के साथ स्वच्छता का ली शपथ
मऊगंज--मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में नगर परिषद मऊगंज द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वच्छता को अंगीकार करना चाहिए ।कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वच्छ वातावरण यह हमारे जीवन के दो बहुमूल्य आधार हैं इस पर सभी को ध्यान देना चाहिए। हम स्वस्थ रहें और आसपास गंदगी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। आज पूरे देश में स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत मऊगंज जिले में भी जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उसी कड़ी में नगर परिषद मऊगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय में सफाई की। उनके साथ कई गणमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक वर्ग के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने स्वच्छता को लेकर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करूंगा ।मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा ।मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ देखते हैं उसका कारण यह है कि यहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य सब व्यक्तियों से भी करवाऊंगी वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें इसके लिए प्रयास करूंगा मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। उपस्थित सभी व्यक्तियों को माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा शपथ दिलाई गई। वहीं कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने मऊगंज की जनता जनार्दन से अपील की कि मऊगंज जिला प्रशासन की अभिनव पहल एक गौवंश को सड़क से उठाकर घर ले आना है अभियान का सभी हिस्सा बने और जो गौवंश सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं उनका सहारा बने। ताकि किसानों की होने वाली फसल को बचाया जा सके। जनहानि एवं पशु हानि को भी रोका जा सके ।एक्सीडेंट जो जगह-जगह सड़कों पर हो रहे हैं उसको रोकने का प्रयास करें और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर आवारा गौवंश की समस्या को समाप्त करें। कार्यक्रम में मिसेज कलेक्टर,मऊगंज कालेज के प्राचार्य आलोक राय, नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, तहसीलदार मऊगंज,जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र राल्ही, पार्षद विश्वनाथ मिश्रा ,नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश पटेल सहित,अनवर खान, इंजीनियर अविनाश पटेल, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news