भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट की जारी चर्चित सीट बेलतरा में शुशांत शुक्ला पर जताया भरोसा,,,

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में चार सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया गया है। बीजेपी ने अंबिकापुर सीट से भी प्रत्याशी का एलान किया है। इस सीट पर कांग्रेस के नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मैदान में हैं।

  अंबिकापुर से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मौका दिया है। वहीं बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। बेमेतरा से योगेश तिवारी का भी नाम चल रहा था। अभी हाल ही में उसने छजका छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसी तरह जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए बेलतरा से वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को दिया गया है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। इससे पहले बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी की लिस्ट में तीन सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें रेणुका सिंह, गोमती साय और अरूण साव का नाम शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 21  उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इसके अलावा, दूसरी लिस्ट में 64, तीसरी में 1 और अब चौथी सूची में चार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें