मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने स्वच्छता का किए शुरुआत
वही मऊगंज जिले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय
प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के साथ-साथ छात्र-छात्राएं एवं समाज के वरिष्ठ लोगों को दिलाई शपथ
मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय में उपस्थित लोग इस प्रकार हैं मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय प्राचार्य मऊगंज तहसीलदार मऊगंज नगर परिषद सीएमओ जनभागी अध्यक्ष महेश चंद्र राल्ही नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल विश्वनाथ विश्वनाथ मिश्र पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता नरसिंह मिश्रा प्रज्ञा श्रीवास्तव अर्चना सिंह विकास बृजेश सोनी
बी आर मौर विनोद मिश्रा विनोद वर्मा आशीष अभिनय तिवारी अंकुल पांडे आर्यन पटेल प्रकाश पटेल राजपाल यादव अजय गुप्ता प्रदीप विश्वकर्मा ब्रह्माकुमारी आदि लोग स्वच्छता अभियान में हुए शामिल
मऊगंज शाहीद केदारनाथ महाविद्यालय में स्वच्छता के श्रमदान कार्यक्रम की शुरुवात साथ स्वच्छता की सपथ ली गई, इस दौरान जनप्रतिनिधि, सफाई कर्मी एवं समाजसेवी सहित स्थानीय लोग मौजूद।
रीवा में सांसद एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अन्नदाताओं को आवासीय योजना के तहत बांटे गए प्रमाण पत्र
रीवा, योजना क्रमांक 6 के तहत बस स्टैंड एवं आवासीय योजना से मुक्त हुए लोगो को हुआ खसरा वितरण,
लगभग 500 से 600 लोगों को मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा ने किया खसरा और प्रमाण पत्र वितरण,
मऊगंज जिले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित उमेश त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक की गई
बैठक में पंडित उमेश त्रिपाठी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 तारीख को मऊगंज जनपद पंचायत प्रांगण में कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है
तैयारी बैठक में जिला प्रभारी अविनाश झा पंडित उमेश त्रिपाठी केसरी प्रसाद पांडे हरिशंकर शुक्ला शिव शंकर गौतम जगजीवन शुक्ला राकेश त्रिपाठी रामा अभिलाष द्विवेदी संतोष पांडे कल्पना गौतम कुसुंबाती साहू श्रद्धा श्री वर्मा विजय प्रताप सिंह गुड्डू कामता प्रसाद नई रामनाथ कोरी सूर्य प्रताप दुबे सुमेश्वर प्रसाद प्रजापति आदि लोग कार्यालय में रहे उपस्थित
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news