प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अमोदी मे वार्षिक कृषक सम्मेलन किया गया आयोजन

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अमोदी मे वार्षिक कृषक सम्मेलन किया गया आयोजन

कसडोल।  प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अमोदी  पं.क्र. 204 में  प्राधिकृत श्री रामविलास कैवर्त्य की अध्यक्षता में ,व शाखा प्रबंधक श्री जी. आर .यदु सर, शाखा पर्यवेक्षक श्री आर.के.साहू सर जी की गरिमामय सानिध्य में उपस्थित कृषकगण तथा समिति कर्मचारियों की उपस्थिति में  वार्षिक साधारण   सम्मेलन संपन्न हुआ।इस आम सभा में कृषकों को वर्ष 2022-23 में हमारी समिति द्वारा किये गये कार्यों खाद , बीज , दवाई , धान खरीदी ,उपभोक्ता , KCC ऋण वितरण, फसल बीमा ,ब्याज अनुदान एवं अन्य सभी कार्यो का लेखा-जोखा , आय-व्यय , लाभ-हानि के विषय में व वर्ष 2023-24 के विकास कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार के अनुमानित आय-व्यय अनुमोदन कर लक्ष्य रखा गया जिसका  विस्तार के वाचन एवं पाठन किया गया। साथ ही हमारी समिति के माध्यम से केसीसी लोन, मत्स्यपालन , पशुपालन , माध्यमकालीन ऋण तार-फेसिग , बोर खनन , कुंवा खनन , ट्रेक्टर ऋण , रिपर ऋण, स्वरोजगार ऋण , मोटरसायकल ऋण सभी के विषय में  विस्तार से बताया गया। तथा "बिन सहकार नहीं उद्धार" व" जय जवान,जय किसान "के नारा से सभा गूंज उठा।कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को श्रीफल भेंटकर व गुलाल से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही समिति के प्रति सदैव सहयोग की भावना व कर्मचारियों के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखने हेतु निवेदन किया गया। तथा कार्यक्रम के सफल संपादन में सहयोग व उपस्थिति के लिए कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन समिति प्रबंधक श्री एम.आर. कैवर्त द्वारा किया गया।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें