होटल सेंट्रल पॉइंट में जुआ खेलते रसूखदार जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, 63,100 रुपए एवं 52 पत्ती तास जप्त,,

होटल सेंट्रल पॉइंट में जुआ खेलते   रसूखदार जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, 63,100 रुपए एवं 52 पत्ती तास जप्त ,, 


बिलासपुर। सेंट्रल पॉइंट होटल में जुआ की बड़ी फड़ पकड़ने में तारबहार पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी शहर के रसूखदार बताए जा रहे हैं।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा लगातार सक्रिय हो कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर लगातार पुलिस टीम बना कर जुआ, सट्टा, अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। मुखबिर की सूचना पर तारबहार पुलिस ने शिव टाकीज चौक स्थित होटल सेंट्रल पॉइंट में दबिश दी।  इस दौरान होटल के एक कमरे में जुआ खेलते सात रसूखदार जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों की जामा तलाशी के दौरान फड़ में लगाई गई रकम 63 ,100 रुपए के साथ बावन पत्ती तास बरामद भी किया है। गिरफ्तार किए गए रसूखदार जुआरियों का नाम इस प्रकार है।
 01. कमल कुमार पिता राजपाल उम्र 50 वर्ष निवासी  करबला रोड थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर 02- दीपक जैन सुतारिया पिता बी डी जैन उम्र 57वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, 03- तरुण कुमार पिता स्वर्गीय बलदेव उम्र 48 वर्ष निवासी विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर,04 - सतीश सलूजा पिता आर सलूजा उम्र 51 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर,05 - विशाल जीवनी पिता नंदलाल जीवनी  उम्र 31 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना  तारबाहर बिलासपुर, 06. अनूप मेघानी पिता एम मेघानी उम्र 55 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तार बहार बिलासपुर , 07. दिलीप बेलानी पिता बि एम बेलानी उम्र 49 वर्ष निवासी तारबाहर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में थाना तारबहार के प्रभारी निरीक्षक  विजय कुमार चौधरी, उनि श्रवण टंडन, उनि कृष्ण कुमार साहू प्रआर बलवीर सिंह, प्रआर सूरज तिवारी, आर. संदीप, सरफराज खान, तरुण केसरवानी का योगदान रहा l
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें