-पब्लिक एवं मीडिया रिलेशन सेल
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर की शौर्य-खेल समिति ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस 2023 के अवसर पर 31 अक्टूबर 2023 को "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भारत की एकता के प्रति अपने समर्पण को दोहराते हुए राष्ट्रीय अखंडता के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। जब प्रतिभागियों ने गर्व और दृढ़ संकल्प के साथ दौड़ लगाई तो माहौल उद्देश्य और एकता की भावना से भर गया। एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव की अध्यक्षता में सभी उपस्थित लोगों ने एकता की शपथ ली। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें एनआईटी रायपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे, रजिस्ट्रार डॉ. पी. वाई. ढेकने, संस्थान के सभी डीन, संकाय सदस्य और छात्र शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन शौर्य के संकाय प्रभारी डॉ. एच.के. नारंग के मार्गदर्शन में किया गया।
संस्थान ने 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह की एक श्रृंखला के रूप में एक ज्ञानवर्धक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। सत्र का विषय था "भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध हों।" सत्र का आयोजन एनआईटी रायपुर की चीफ विजिलेंस ऑफिसर डॉ. स्वस्ति स्थापक के मार्गदर्शन में किया गया। सत्र के अतिथि वक्ता श्री एस. कर, जीएम-विजिलेंस और एसीवीओ (भिलाई स्टील प्लांट) थे, जो केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। श्री कर ने विशेष रूप से व्यावसायिक गतिविधियों की तुलना में शैक्षणिक संस्थानों के संदर्भ में सतर्कता की परिभाषा और महत्व को बताते हुए एक व्यावहारिक भाषण दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार से निपटने की जरूरत पर भी जोर दिया | सतर्कता जागरूकता पर एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई, जिसमें सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया। माननीय अध्यक्ष और माननीय निदेशक ने भी सतर्कता जागरूकता पर अपने सकारात्मक विचार साझा किए और राष्ट्र के बेहतर भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका के बारे में बताया। सत्र का समापन डॉ. स्वस्ति स्थापक द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करने के साथ हुआ।
एनआईटी रायपुर में "रन फॉर यूनिटी" और सतर्कता जागरूकता सत्र न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि हमारे समाज में एकता, अखंडता और पारदर्शिता के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के समर्पण का प्रतीक है।