भोपाल में हार्टली पटवारी को लेकर एक्शन में सरकार सभी जिला जिलों के कलेक्टरों को जारी किए आदेश
प्रतिदिन 12:00 बजे देनी होगी ड्यूटी से अनुपस्थित पटवारी की डिटेल कम पर ना आने वाले पटवारी के खिलाफ अनुसान्नात्मक कार्यवाही करने के निर्देश
मऊगंज जिले में समितियां में उपभोक्ता को खाद्यान्न समय पर न मिलने से उपभोक्ता
लगा रहे गुहार फूड इंस्पेक्टर फील्ड का दौरा नहीं करते हैं जिसके वजह से उपभोक्ता हो रहे परेशान
मऊगंज जिले के बिजली विभाग में कई गांव का ट्रांसफार्मर जले हैं लोग पानी के लिए तरस रहे हैं
लेकिन बिजली विभाग के जिला के अधिकारी दिख रहे मौन अन्नदाता एवं आम जनता पानी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं एवं फसल सूखती जा रही है उसके लिए अन्नदाता प्रशासन से लग रहा गुहार लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में
मऊगंज जिले में बीआरसी कार्यालय में प्रशिक्षण के नाम पर कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है
वहीं जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो अधिकारी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
मऊगंज जिले के नगर परिषद मऊगंज में नगर परिषद के सीएमओ जनप्रतिनिधि एवं इंजीनियर के मनमानी के वजह से नगर के लोग खा रहे धूल
मऊगंज जिले में प्रशासन द्वारा गौ वंश की व्यवस्था के लिए 144 तो धारा लगा है
लेकिन पंचायत के कर्मचारी एवं मऊगंज सी ओ की भूमिका अहम ना होने के वजह से आज भी पंचायत में अन्नदाता की फसल लगातार आवारा पशुओं द्वारा किया जा रहा बर्बाद
मऊगंज जिले में जिन पंचायत में सरपंच महिला है उन पंचायत में सरपंच के पति कर रहे सरपंची जिससे ग्राम पंचायत की आम जनता को हो रही समस्या
वही मऊगंज जिले में मऊगंज जनपद पंचायत में फाइल खूब बनाई जा रही है लेकिन पंचायत में जब जाकर वास्तविकता देखा गया तो वहां योजना केवल कागज के पन्नों में लिखा है