*किसानों को मिले समय पर खाद इसकी तैयारी अभी से करें कलेक्टर*
*मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आज जनपद पंचायत मऊगंज सभागार में सभी विभागों की टीएल बैठक बुलाई ।टीएल बैठक में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों पर आवारा पशुओं को आसपास के गौशालाओं में व्यवस्थित पहुंचाएं वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हनुमना ,मऊगंज, नईगढी एवं जनपद पंचायत हनुमना ,मऊगंज, नईगढी के सीईओ पशु विभाग की मदद करें। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन 80% उपस्थित बताए जाने पर कलेक्टर ने फटकार लगाई और गलत जानकारी न देने की हिदायत दी। टीएल मीटिंग में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आईएस विभाग से पूछा कि चेक डैम के निर्माण कार्य क्यों नहीं कराये जा रहे हैं। गलत जानकारी देने पर भी उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि चेक डैम बनाएं ताकि पानी को रोका जा सके और एक चेक डैम से दूसरे चेक डैम की दूरी 500 मीटर होनी चाहिए ।आजीविका मिशन के अधिकारियों को कलेक्टर ने फटकार लगाई और मीटिंग में कहा कि आज जब वह पाती मिश्रान गांव के दौरे पर थे तो उन्हें आजीविका मिशन की गतिविधियों की जानकारी नहीं दिखी इसलिए वह सबसे दूरस्थ गांव में जाकर आजीविका मिशन की योजनाओं को चलाएं। स्वसहायता समूह का गठन करें।आजीविका मिशन की गतिविधियां उन्हें सबसे अंतिम गांव में दिखनी चाहिए। किसानों को आने वाले समय में समितियां से खाद मिल सके इसके लिए पूरी तैयारी करें और किसी भी तरह की किसानों की नाराजगी नही दिखनी चाहिए। टीएल मीटिंग में उपस्थित सभी विभागों की क्रमशः जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए*