मऊगंज जिले में पंचायतों में भ्रष्टाचार का उठ सकती है आवाज
क्योंकि ग्राम पंचायत के सरपंच नहीं आ रहे बाहर पति कर रहे सरपंची
मऊगंज जिले में उपकेंद्र रतनगवां में हुई मारपीट बिजली विभाग के कर्मचारी एवं सब स्टेशन के कर्मचारी थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट
मऊगंज जिले के अंतर्गत पंचायत में बनी प्रधानमंत्री सड़कों की हालत गड्ढों में हो गई तब्दील
प्रधानमंत्री सड़क के एसडीओ एवं इंजीनियर कुंभकर्णी निंद्रा में
मऊगंज नईगढी देवतालाब हनुमना के पंचायतों में सरकार की योजना सरपंच से लेकर इंजीनियर तक कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर
मऊगंज जिले में सरकार द्वारा गौशाला निर्माण करने के लिए पंचायत को दी राशि
लेकिन पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं इंजीनियर कागजी घोड़ा दौड़ने में दिख रहे माहीर
गौशाला आज भी पड़ी अधूरी जहां बनी भी है वहां बनी खंडहर
भारत स्वच्छ योजना के तहत सरकार राशि तो खर्च कर रही है
लेकिन ब्लॉक के अधिकारी से लेकर पंचायत तक के कर्मचारी जनता को लाभ केवल कागज के पन्नों में दी गई
क्योंकि जब ग्राम पंचायत की आम जनता से इस बारे में चर्चा किया गया तो ग्राम पंचायत की
आम जनता अपने शब्दों में कह रही है कि सार्वजनिक शौचालय सरकार द्वारा बनाया तो गया है
लेकिन सार्वजनिक शौचालय केवल शो पीस दिख रहा है कई बार इसका वरिष्ठ अधिकारियों तक आम जनता शिकायत भी की
लेकिन शिकायत की फाइल ठंडे बस्ते में दिख रही है