जनता से मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
कसडोल- चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओ और जनता में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है, अपने आका से मिले आश्वसंन के आधार पर टिकट की चाह रखने वाले नेता जनता के बीच जाकर समर्थन हासिल करने मे लगे हुए है, वही बिलाईगढ़ विधानसभा से एक ऐसा नाम निकालकर सामने आ रहा है जिसे लोग खूब प्यार और आशीर्वाद दे रहे है। और जनताओ की पहली पसंद बनती जा रही है।दो बार की जिला पंचायत सदस्या और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाली सक्त नेत्री जानी जाती है। जिनका सतनामी समाज में खासी अच्छी पकड़ है। राजनितिक पृष्ठभूमि तो इनके बाप दादा सभी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे,कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर लगातार कार्य कर रहे है, वही जनताओ के बीच काफी अच्छी पैठ है जिसके कारण दो बार लगातार जिला पंचायत सदस्या निर्वाचित हुई है। इस बार विधानसभा चुनाव मे बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 43 से ताल ठोक दी है, पढ़ी लिखी अविवाहित महिला होने वजह से जान मानस का खूब समर्थन मिल रहा है। ऐसे पढ़ी लिखी महिला को कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो निश्चित ही पार्टी पक्ष मे सीट जा सकती है।
बात कर रहे अविवाहित नेत्री सुमित्रा धृतलहरे के शैक्षणिक एवं राजनीतिक जीवन की तो इन्होंने गणित मे स्नाकोत्तर की डिग्री एवं ए.एन.एम प्रशिक्षित है, छात्र जीवन से ही राजनीती मे लगाव रखने वाली सुमित्रा ने कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाया है, पार्टी के सभी कार्यक्रमो मे अपनी अहम हिस्सेदारी निभाते हुए अनेक धरना प्रदर्शन आंदोलन मे भाग लिया है, कांग्रेस पार्टी के प्रति लगन को देखते हुए अ.ज. विभाग, जिला समन्यवयक डॉ भीमराव आंबेडर 125 जंयती आयोजन समिति, जिला समन्वयक राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन, जिला उपाध्यक्ष अ.ज. विभाग, प्रदेश सचिव अ.जा,विभाग, (RGPRS) प्रदेश सचिव, छ.ग. कांग्रेस कमेटी,सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली, वर्तमान मे प्रदेश महामंत्री छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सामाजिक क्षेत्र मे सहभागिता निभाते हुए पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष प्रगतीशील सतनामी समाज, महिला अध्यक्ष प्रगतीशील सतनामी समाज रायपुर संभाग,जिला उपाध्यक्ष सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति, दो बार छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला उपाध्यक्ष पद के जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
बिलाईगढ़ विधानसभा से सुमित्रा का दावा इसलिए मजबूत मना जा रहा है। क्योकि दो बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए है, सतनामी समाज के विभिन्न पदों मे रहते हुए गहरी पैठ बना चुकी है जिससे लोगो का व्यापक समर्थन मिल रहा है, छात्र जीवन से कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाते हुए अनेक धरना प्रदर्शन आंदोलन मे अपनी सहभागिता दर्ज कराई है, मैथ्स मे पोस्ट ग्रेजवेट होने से शिक्षित महिला होने कारण जनता काफी पसंद कर रहे है, साथ ही महिला होने से महिला वर्ग से व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।