मोदी सरकार ने घटाए LPG सिलेंडर के दाम तो विपक्ष ने कहा, 'INDIA से डर अच्छा है', BJP बोली- जो खुद बेसहारा हैं, वो सहारा खोज रहे
LPG Cylinder Price: रसोई गैस की कीमत 200 रुपये कम करने को लेकर बीजेपी और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई. केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया तो वहीं विपक्ष ने इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए दावा किया कि ये चुनावी लॉलीपॉप है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ''रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 33 करोड़ बहनों को अनोखी सौगात देने के लिए आभार. नौ करोड़ 60 लाख बहनों को 400 रुपये की रियायत मिली है, लेकिन विपक्ष इस प्रकार की टिप्पणी कर रही है तो वो लगातार बैठकें करते रहें, क्योंकि ये ही भारत के लिए अच्छा होगा.'' उन्होंने तंज कसा कि जो लोग (विपक्ष) खुद बेसहारा हैं वो एक दूसरे में सहारा खोज रहे हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के कारण हुआ है. इसका बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, ''जब वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बंटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है.'' उन्होंने कहा, ''साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर 1100 में बेचकर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई? बीजेपी सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा. आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे.''
खरगे ने आगे लिखा, '' बीजेपी लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल 500 रुपये का सिलेंडर करने वाली है. कई राज्य जैसे राजस्थान इसे लागू भी कर चुके हैं. मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के गुस्से को 200 रुपये की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता. विपक्षी गठबंधन INDIA से डर अच्छा है मोदी जी! जनता ने मन बना लिया है. महंगाई को मात देने के लिए बीजेपी को एग्जिट डोर (Exit Door) दिखाना ही एकमात्र विकल्प है.''
कर्नाटक और राजस्थान का किया जिक्र
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में अचानक से कटौती कर दी है, लेकिन ऐसा अभी ही क्यों किया गया, आप पूछ सकते हैं? यह किस्सा है 'डेमोकुर्सी' का. उन्होंने कहा कर्नाटक में बीजेपी की हार -LPG की ऊंची कीमत चुनाव के मुख्य मुद्दों में से एक थी. दो महीनों में INDIA की दो बेहद सफल बैठकें और तीसरी अगले दो दिनों में होने वाली है.
जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 100 दिनों में अपनी 5 गारंटी लागू कर दी है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दे रही है. लोगों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है, क्योंकि वे बीजेपी के कुशासन से परेशान थे. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों से तीन महीने पहले, जहां बीजेपी निश्चित रूप से हारने जा रही है और लोकसभा चुनाव से छह महीने पहले वो (बीजेपी) वास्तव में तिनके का सहारा ले रही है. आने वाले महीनों में ऐसे और गिफ्ट की उम्मीद है, क्योंकि प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी से चिपके रहने के लिए और अधिक बेचैन दिख रहे हैं.
ममता बनर्जी क्या बोलीं?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ''अभी तक पिछले दो महीने में 'इंडिया' गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुईं और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है #INDIA का दम!'' इस पोस्ट को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया.
जनता के साथ धोखा- अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि सौ महीनों की लूट करके 200 रुपये की छूट दी गई है. लगता है बीजेपी के कैलेंडर में ओणम और रक्षा बंधन दस साल में एक बार ही आता है. ऐसा करके भी लोग मुस्कुरा कैसे लेते हैं? अब भाजपाई धन्यवाद का धारावाहिक भी शुरू कर देंगे. ये जनता के साथ सरासर धोखा है.
के कविता ने केंद्र पर किया हमला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के चीफ केसीआर की बेटी के कविता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''सबसे पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम 800 रुपये बढ़ाए और और फिर इसे 200 रुपये कम कर दिया. यह कोई उपहार नहीं है, बल्कि लोगों की भावनाओं और जेब पर पूरी तरह से प्रहार है.''
तेजस्वी यादव ने 'इंडिया' का किया जिक्र
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि सिलेंडर के दाम केंद्र सरकार ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के कारण किए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, '' INDIA में जनता की जान है. INDIA की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों से घबराकर 9 साल जनता को लूटने वाली मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में कुछ कटौती की है. देखते जाइए इनसे पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम भी कम कराएंगे. पूंजीपतियों को देश बेचने से भी बचाएंगे.''
क्या चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला?
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया कि क्या ये फैसला चुनाव को देखते हुए लिया गया है? इस पर उन्होंने कहा कि इसका इलेक्शन से कुछ लेना-देना नहीं है. बता दें कि इस साल के आखिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव है. अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव है.
केंद्रीय मंत्री क्या बोले?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी ने रक्षा बंधन और ओणाम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है. इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब ₹400 हो जाएगी. इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी. साथ ही कैबिनेट ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी.''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की माताओं-बहनों के लिए कुकिंग गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है. आज 75 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन को भी मंजूरी दी गई है. इन निर्णयों से न केवल जनता का कल्याण होगा बल्कि उन्हें महंगाई से भी राहत मिलेगी. इन निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री को बहुत धन्यवाद.’’ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘ओणम और रक्षा बंधन के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का फैसला लिया. इस मौके पर माताओं और बहनों को यह स्नेह भेंट देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार.’’
बीजेपी शासित राज्य के मुख्यमंत्री क्या बोले?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘‘हमारी बहनों को राखी का क्या अद्भुत उपहार मिला है. रसोई गैस पर 200 रुपये की बचत न सिर्फ घरेलू बचत को बढ़ाएगी बल्कि समग्र अर्थव्यवस्था पर भी कई गुना प्रभाव डालेगी. यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि सहानुभूति और सशक्तिकरण पीएम मोदी के शासन की दो परिभाषित विशेषताएं हैं. हम बहुत आभारी हैं. ’’
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''आमजन के जीवन को सुगम-सुखद बनाने हेतु अविराम गतिशील आदरणीय पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य को ₹200 सस्ता करने और 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के अंतर्गत 75 लाख नए गैस कनेक्शन प्रदान करने का अभिनंदनीय निर्णय लिया है.''
जेपी नड्डा ने भी पीएम मोदी का जताया आभार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक्स पर लिखा, ‘‘अब उज्ज्वला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी. रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को पीएम मोदी का उपहार. ’’
कीमत कम होने पर कितने रुपये का मिलेगा सिलेंडर?
दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है. ऐसे में 200 रुपये कम होने पर लोगों को अब यहां 903 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा.