त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन और स्मृति श्रीवास के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत,
( 500 से ज्यादा छोटी बड़ी गाड़ियों में लगभग 5000 लोग हुए उपस्थित) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रत्येक विधानसभा में किए जा रहे संकल्प शिविर में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बहतराई स्वर्गीय बी. आर. यादव स्टेडियम में आज संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी, सहित वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए, इस अवसर पर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता व पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में, जिला पंचायत एवं जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में 500 से ज्यादा चार पहिया और अन्य वाहनों से पहुंचे लगभग 5000 लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन किया, संकल्प शिविर में संबोधन के पहले मुख्यमंत्री का रास्ते में त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने आतिशबाजी, ढोल, ताशे, कर्म दल पंथी, पुष्प वर्षा से ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के समर्थक डेढ़ किलोमीटर तक पंक्तिबद्ध हाथों में फूल, झंडा लिए कतार से मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत के लिए खड़े थे, मुख्यमंत्री ऐसा ऐतिहासिक स्वागत देखकर अभिभूत नजर आए, उन्होंने स्टेज पर त्रिलोक श्रीवास की धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास को मेहनत के लिए बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया, त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने आज संकल्प रैली के बहाने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया, बरसते पानी के बाद भी 500 से ज्यादा वाहनों में त्रिलोक श्रीवास समर्थक पहुंच रहे थे, त्रिलोक समर्थकों का आलम यह था कि कार्यक्रम के समाप्ति पश्चात त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों को विदा होने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगे ,लोयोला स्कूल से लेकर स्टेडियम ग्राउंड पूरा रोड त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था, त्रिलोक स्मृति श्रीवास के समर्थकों ने अपने कार्यकर्ताओं को भूपेश बघेल जिंदाबाद नारे वाला गांधी टोपी भी वितरण किया, 5000 से ज्यादा गांधी टोपी का वितरण एवं सभी कार्यकर्ताओं के लिए जलपान, फल ,मिष्ठान चाय नाश्ते की व्यवस्था किया गया, आज के कार्यक्रम में त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा में अपने जबरदस्त जमीनी जनाधार और सभी वर्गों में पकड़ को पुनः साबित किया, त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ युवा, नौजवान, छात्र, महिलाएं, वरिष्ठ जन, सभी समाज, के पंचायत प्रतिनिधि सारे वर्ग के लोग हजारों के तादाद में उपस्थित थे, निश्चित ही प्रदेश के मुख्यमंत्री आज के इस स्वागत को देखकर अभिभूत हुए हैं, विदित हो कि पूर्व में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं बेलतरा में भेंट मुलाकात के समय भी त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने हजारों के तादाद में मुख्यमंत्री का अभिनंदन स्वागत किया था, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने एवं उनके समर्थकों ने स्वागत के बहाने मुख्यमंत्री एवं नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया है, जिसकी चर्चा पूरे जिले में सब तरफ हो रही है,*