नशे में धुत महिला ने आधी रात किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से की गाली-गलौज और हाथापाई

गुजरात से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राज्य में शराब पर बैन के बावजूद एक महिला नशे की हालत में पुलिस से बदतमीजी करते कैमरे में कैद हो गई। घटना वडोदरा की है। यहां बीती रात नशे में धुत महिला ने बीच सड़क उत्पात मचाया। पुलिस से हाथापाई की। खुलेआम पुलिस को गालियां दी। बाद में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। 

महिला पर ड्रंकन ड्राइविंग और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। घटना रात 2 बजे की है। जब वासना भायली रोड पर पुलिस ने लापरवाही से ड्राइविंग करती आ रही मोना हिंगु नाम की महिला को चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की, तब वो पुलिस से ही भिड़ गई। इतना ही नहीं पुरुष पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित करने लगी। अभद्र इशारे करने लगी। गालियां बकने लगी। 

पुलिसवालों को मारने का भी किया प्रयास

वीडियो में महिला सड़क पर पुलिसवालों को गाली देते और मारने की कोशिश करते हुए देखी जा सकती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला पुलिस से भी यह महिला कंट्रोल नहीं हो रही थी, तो अतिरिक्त महिला पुलिस को बुलाना पड़ा। वडोदरा पुलिस की तारीफ करनी पड़ेगी कि उसके जवानों ने खूब संयम बरता







और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें