सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की शाम की पाँच फटाफट न्यूज

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की शाम की पाँच फटाफट न्यूज 

रीवा प्रवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया बड़ा बयान

 जितने वाले 75 साल के ऊपर वालो को भी मिल सकता है टिकट, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जो जितने लायक होगा उसे ही टिकट मिलेगा, उम्र बाधा नहीं, 

कमलनाथ और दिग्विजयसिंह है बंटाधार,मध्य प्रदेश विजय संकल्प के साथ 

उतरेगी भाजपा... प्रदेश सहित विंध्य में बनाएंगे जीत का नया इतिहास

जिला बनने से पहले चमकी मऊगंज की किस्मत ! इन इलाकों में हीरा मिलने के आसार

मल्टीनेशनल एक्सपर्ट कंपनियों द्वारा किया गया था डायमंड का सर्वे, आप भी आजमा सकते है अपनी किस्मत,

इस क्षेत्र का हो सकता कयाल्प विकास की कडी ऊचाई तक पहुच सकती है 


पदमेश गौतम ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से फैला शिव मंदिर में करेंट

जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम ने क्षेत्रीय विधायक गिरीश गौतम को लिया आड़े हाथों जमकर बोला हमला

 प्रशासनिक व्यवस्था पर खड़े किए सवाल बोले की विजली विभाग के अधिकारी की

 लापरवाही का नतीजा गरीब भकत्तो को भुगतना पडा 

रीवा जिले के देव तलाव से बड़ी खबर आ रही है जहां शिव मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की करंट की चपेट में आ गए

 इस दौरान मची भगदड़ कई लोग हुए घायल मिली जानकारी के अनुसार सावन के सोमवार पर देवतालाब शिव मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों की

 देखने को मिली दर्शन करने के लिए काफी लंबी लाइन लगी हुई थी जिसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे।

जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम ने कहां की प्रशासन शिव मंदिर की व्यवस्था की कमी के कारण आज इतना बड़ा हादसा हो गया

 पूरा प्रशासन विधानसभा अध्यक्ष के पीछे लगा रहता है इस कारण से प्रशासन कोई कार्य नहीं कर पाता

 वहीं विपक्ष मऊगंज पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने भी भाजपा सरकार पर विरोध जताया है 

उन्होंने कहा है कि जितने भी हादसे होते हैं कहीं न कहीं प्रशासन और सरकार जिम्मेदार हैं।


मऊगंज सबसे बड़ी मुख्यालय है साथ में मऊगंज जिला भी बन गया 

लेकिन मऊगंज नईगढ़ी हनुमाना के ब्लॉक के अधिकारियों का खुला पोल वाटर सेट 1 माह पहले बना था रकरी ग्राम पंचायत में

 लेकिन एक ही बरसात में धंस गया और बह गया सारा पानी 

अन्य दाताओं को एवं आम जनता को क्या मिलेगी सुविधा 

जब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया बनते समय ही ब्लॉक के अधिकारी निरीक्षण करते रहे फील्ड ऑफिसर दौरा लगाते रहे

 लेकिन भ्रष्टाचार को नहीं रोक पाए और आखिर एक माह के अंदर ही पहली बरसात में वाटर सेट वह कर चारों तरफ हो गया खुल पोल

पहली ही बारिश में बह गया 22 लाख रुपए लागत से बनाया गया वाटर सेट का तलाव, भ्रष्टाचार की खुली पोल

जनपद पंचायत मऊगंज के अधिकारियों एवं फील्ड ऑफिसर का फूला पाँव क्योंकि भ्रष्टाचार का खुल गया पोल

प्रदेश के रीवा जिले की सबसे हाट विधानसभा सीट देवतालाब के जनपद पंचायत म‌ऊगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रकरी मे बनाया गया वाटर सेट का तलाव पहली ही बारिश में वह गया,

यह तलाव वित्तीय वर्ष 2022-23 में वाटर सेट के तहत 22 लाख 88 हजार रुपए की लागत से रकरी ग्राम पंचायत में निर्माण कराया गया था, 

जिसके निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ,यह तालाब रकरी सरपंच पुत्र प्रतिनिधि अनिल सिंह द्वारा निर्माण कराया गया था,अभी इस तलाव को बने एक माह हुआ होगा,

तालाब की मेड़ का निर्माण घटिया सामग्री से कराया गया था जो पहली ही बारिश मे बह गया,और तालाब की मेड़ छतिग्रस्त हो गई ,अगर आगे बारिश हुई 

तो पूरा तलाव ही  बह जायेगा,सरपंच पुत्र वा प्रतिनिधि ने अधिकारियों से सांठगांठ करके इस तालाब में जमकर भ्रष्टाचार किया है,

वाटर सेट द्वारा बनाए गए तलाव की यदि शासन प्रशासन निरीक्षण कर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है,

अब सबाल यह उठता है कि आखिर किसके निगरानी में यह घटिया निर्माण कार्य कराया गया है, जब निर्माण कार्य चल रहा था तब 

इंजीनियर,सब इंजीनियर,के साथ सचिव क्या कर रहे थे,यदि बारिश में तालाब बहा तो कौन जिम्मेदार होगा,

उसी प्रकार से मनरेगा के फील्ड ऑफिसर भी लगातार मऊगंज ब्लॉक में कई सालों से अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हैं 

जिसकी वजह से सरकार की योजनाएं कागज के पन्नों में लिखा जा रहा है

 जल्द ही मऊगंज के मनरेगा के फील्ड ऑफिसर का खुल सकता है पोल

इससे पहले मऊगंज मनरेगा के फील्ड ऑफिसर सुर्खियों में नजर आए
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें