बलौदाबाजार। भगवान महादेव की उपासना के पावन श्रावण मास में अंचल एवं दूरस्थ स्थानों से कांवड़ यात्री एवं दर्शनार्थियों की टोली हजारों की संख्या में शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए गुज़रे उनके शुभ यात्रा की मंगल कामना करते हुए।ग्राम सीरियाडीह जय महाकाल समिति के सदस्यों ने शिव भक्तों एवं दर्शनार्थियों को खीर और पूड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सहयोगी के रूप में पवन साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बलौदाबाजार, साहेब लाल पटेल पूर्व ग्राम पंच, सतकुमार ग्रामीण, चन्द्रिका पटेल,केजराम साहू, दीपक साहू,यशवंत साहू,परमेश्वर केंवट,
गोविंद केंवट, विक्रम केंवट, पवन साहू,जिंतेंद्र केंवट,
चंद्र कांत पटेल , छबिलाल, दिलीप, गोलू,चंद्र कुमार, उत्तम, किशन, सूर्यकांत, शिवम, हेमलाल सहित लोग उपस्थित रहे।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
धार्मिक पर्व