जिले में मनाया जाएगा साक्षरता सप्ताह शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

जिले में मनाया जाएगा साक्षरता सप्ताह शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

*अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकलेगी साक्षरता रैली* 
बिलासपुर, अगस्त 2023/जिले के सभी विकासखण्डों के शासकीय एवं निजी महाविद्यालय एवं विद्यालयों में 1 से 7 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह एवं 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। इन आयोजनों के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सभी के लिए शिक्षा पर केंद्रित योजना ‘‘उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) एवं मतदाता जागरूकता (स्वीप) पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर किया जाएगा।  
जारी कार्ययोजना के अनुरूप 1 सितम्बर को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता (स्वीप) पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी असाक्षरों को साक्षरता के लिए प्रेरित करने, 18 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करेंगे। असाक्षर रहने के नुकसान एवं साक्षरता का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन एवं सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 2 सितम्बर को संगोष्ठी परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 4 सितम्बर को महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम, 5 सितम्बर को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत एवं मतदाता जागरूकता (स्वीप) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 6 सितम्बर को एनआईएलपी के शिक्षार्थियों के लिए चित्र देखो लिखा कार्यक्रम, ग्राम पंचायतों में बैठक होगा। 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं विद्यालय में प्रभात फेरी, साक्षरता रैली एवं सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साक्षरता संदेश एवं नारों का वाचन किया जाएगा।   
--00--
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें