लिव-इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या,

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट की है। यहां पर युवती अपने हत्यारे प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी। आरोपी युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने बताया कि युवती तलाकशुदा है और वह आरोपी युवक के साथ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में फ्लैट नबंर 203 में रहती थी।

प्रेमिका के सिर और सीने में युवक ने मारी गोली

हत्यारे प्रेमी का नाम ऋषभ सिंह भदौरिया है जो कि प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वहीं, युवती का नाम रिया गुप्ता है जो कि पिछले कई महीनों से ऋषभ के साथ लिव इन में रह रही थी। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना से पहले ऋषभ और रिया में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। जिसके बाद ऋषभ ने उसे गोली मार दी। ऋषभ ने रिया के सिर और सीने में गोली मारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद ऋषभ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। 


परिजन फ्लैट पहुंचे तो बेटी की लाश मिली

जानकारी के मुताबिक, ऋषभ अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद घर का दरवाजा बंद कर अपार्टमेंट के आस-पास ही घूमता रहा। इधर, लड़की के घर वाले काफी देर तक उसे फोन करते रहे। जब लड़की के फोन का कोई जवाब नहीं मिला तो वह बेटी के फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट का जैसे ही दरवाजा उन्होंने खोला तो देखा कि बेटी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।  

मामले में पुलिस कर रही जांच

घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और और जायजा लिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने युवती का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे की असली वजह क्या थी उसकी जांच-पड़ताल पुलिस अभी कर रही है। 






और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें