शिव मंदिर देवतालाब में करंट हादसे को लेकर नायब तहसीलदार देवतालाब ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की दी अवेदन
रीवा जिला के देवतालाब पावन धरती भोलेनाथ की नगरी में बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के वजह से पहले करंट को लेकर नायब तहसीलदार ने दी अवेदन
रीवा जिला में ब्लाकों में योजनाओं में खूब लीपापोती की गई है
सरकार गांव के विकास एवं पंचायत के विकास के लिए राशि दी है
लेकिन ब्लॉकों के अधिकारियों के वजह से ग्राम पंचायत में केवल कागजी कोरम पूरा किया गया है जिसका खुलासा एक एक करके होना शुरू हो गया
नंदनफल उद्यान योजना के तहत 56568 रुपए एवं खेत तलाब योजना के नाम पर 55608 रुपए और मेढ़ बधान योजना के तहत 70916 रुपए हजम कर लिया है।*
समझ में यह नहीं आ रहा है कि जब प्रदीप शर्मा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला व्यक्ति हैं
तो इसके कौन जी जमीन पर मेढ़ बधान, तलाब योजना, नंदनफल उद्यान योजना के तहत लाभ कैसे ले सकते है।
और जब इसके पास इस योजना का लाभ लेने के लिए जमीन है तो यह गरीबी रेखा का हितग्राही कैसे हो सकता है
रीवा जिला प्रशासन को इसका जवाब देना होगा और ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करनी होगी।*
खटखरी ग्राम पंचायत में जितने कार्य हो रहे हैं इन कार्यों में जितनी भी सामग्री लगती है
*पैसे भेजना तो ठीक है पर यह व्यक्ति पंचायत में बेंडर के रूप में रजिस्टर्ड हैं पर इसने पास जी एस टी नम्बर नहीं है
जीएसटी नम्बर नहीं होने से यह पूरा पैसा स्वयं डकार रहे है और सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे है।
रीवा जिला प्रशासन एवं हनुमना जनपद पंचायत प्रशासन आख में पट्टी बाधकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है और संरक्षण प्रदान कर रहा है।*
रीवा कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोई कार्यवाही करते हैं या इस भ्रष्टाचारी को ऐसे ही अपना संरक्षण प्रदान करते रहेंगे।
नगर के लोग मार रहे गुहार बिजली पानी के नाम पर नगर परिषद के अधिकारी औ जनप्रतिनिधि खूब बनाइन फाइल खूब निकालिन राशि
केएनके कंपनी के ठेकेदार इंजीनियर मैनेजर मिलकर खूब करीन है लीपापोती
जनता का पैसा जनता को फायदा हुआ नही औ कागज के पन्नों मेंखूब लिखिन है
सरकार खूब गांव को जोड़ीन है प्रधानमंत्री सड़कों में प्रधानमंत्री के अप्सरा हाकिम
ठेकेदार के मनमौजी से खूब घटिया निर्माण करवाएइनहै सडको की हालत उखड़ी पुखड़ी सड़कों पर चलने के लिए जनता विवाश
प्रधानमंत्री सड़क और पीडब्ल्यूडी के अफसर हाकिम के पास खूब करा शिकायत तबौऊ नही होत है निराकरण
खूब बना प्रतिवेदन स्थल पर नही जाते अफसर हाकिम गांव से लेकर शहर तक सड़कों की हालत बनती है गड्ढा गड्ढा जनता और राहगीर नगर के लोग खूबसुनाते खारी खोटी
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news