सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । रेत चोरों पर माइनिंग विभाग ने की कार्यवाही,, रेत माफियाओं में दहशत,
बिलासपुर खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए गाड़ियों को पकड़ा है। इन सभी गाड़ियों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
खनिज अमला बिलासपुर के द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाने के लिए ग्राम घुटकू ,पौंसरा एवं परसदा से 12 प्रकरण दर्ज़ किया हैं। ज्ञात हो इसके पूर्व भी माह जुलाई में अवैध खनिज परिवहन के कुल 22 प्रकरण दर्ज़ किए गये जिनकी कुल संख्या आज दिनांक तक 34 हो गई हैं। उपरोक्त सभी प्रकरण ग्राम घुटकू, लारीपारा, परसदा,लावर,बेलगाहना, सरकंडा क्षेत्रों में दर्ज़ किया गया हैं
इन सभी अवैध उत्खनन कर्ताओं पर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।