हरेली त्योहार के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक व रोका-छेका अभियान की शुरुआत हुई------------कसडोल।छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खो-खो,कबड्डी, फुगड़ी,पिट्टूल जैसे अन्य खेलो को प्रोत्साहित करने खेल को लेकर स्थानीय प्रतिभाओं को निखारनें,खेलों के प्रति जागरूकता लाने,खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली तिहार से किया जा रहा है।इस अवसर पर नगर पंचायत कसडोल के गुरुघासीदास खेल मैदान में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू व उपाध्यक्ष रितिक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।हरेली त्यौहार किसानों का प्रमुख त्यौहार है इस दिन किसान अपने खेती किसानी में उपयोग में होने वाले सभी औजार जैसे, नागर, कुदारी,रापा,अन्य सामान और बैल का विधिवत पूजा अर्चना की जाती है।इस बार हरेली पर्व पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रोका-छेका का शुभांरभ किया गया।उन्होंने बताया कि रोका-छेका किसानों द्वारा ग्राम स्तर पर फसलों की सुरक्षा के लिए खुले में मवेशियों के चरने में रोक लगाई जाती है।यह एक परम्परागत अभियान है, जिसे शासन स्तर पर रोका-छेका को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में रखा गया है।इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक के प्रतिभागी होंगे।दूसरा वर्ग 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा तक और तीसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। सभी वर्गों में अनेक प्रकार के खेलों का समावेश किया गया है जो पारंपरिक रूप से ग्रामीण इलाकों में खेला जाता है।उन्होंने बताया कि शासन की मंशा अनुसार ग्रामीण प्रतिभाओं एवं खेलों को बढ़ावा देने इसका आयोजन ब्लॉक स्तर पर हो रहा है।इसके पश्चात जिला स्तर , संभाग स्तर एवम अंत मे राज्य स्तर पर होगा तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार राज्य शासन दिया जाएगा।इस अवसर पर आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य संतोष वर्मा,समस्त स्टाफ,खेल अधिकारी संतोष साहू,कमलेश कश्यप,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू नगर पंचायत का समस्त स्टाफ व नगरवासी उपस्थित रहे।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
लोकल समाचार