सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।
सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीलगढ की पाँच फटाफट न्यूज
अन्नदाता ओं का एवं आम जनता गरीब युवा बेरोजगारों की जेब हो रही खाली
एक तरफ सरकार द्वारा वाहनों को तोहफा दिया जाता है और दूसरी तरफ सब्जियों के दाम आसमान छू रहा
जब आम जनता एवं गरीब बेरोजगार एवं अन्नदाता से जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो इन सब ने अपने शब्दों में कहा कि सब्जी का जो दाम आसमान छू रहा है
जिससे आमजन एवं गरीब परिवार की रोजी-रोटी चलना मुश्किल दिख रहा है
वही जब सब्जी वालों के पास जाकर रेट की जानकारी पूछी गई तो टमाटर 130 से ₹140 किलो भिंडी 40 से ₹50 बैगन 40 से ₹50 लहसुन 130 से ₹140 रूपया
जब अन्नदाता एवं आम जनता से इस महंगाई पर चर्चा किया गया तो सभी ने एक ही शब्द से आवाज निकाल रहे हैं
कि हम सब को जितना मिलता नहीं उतना हमारे जेब से खिसीक रहा है
उदाहरण के तौर पर अन्नदाता को सम्मान निधि जाती है लेकिन जब महंगाई की तरफ किसान देखता है तो किसान के आंखों में आंसू भरा दिख रहा है
वहीं आम जनता एवं गरीब जब इस महंगाई पर विचार करते हैं तो सीधे तौर पर अपने शब्दों में कह रहे हैं कि हम को जितना सरकार से मिलता नही उससे कई गुना ज्यादा हम महागाई की बोझ खेल रहे हैं
रीवा जिले के शिक्षा विभाग जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों द्वारा प्राइवेट विद्यालयों को खुली दी गई छूट
जिससे और अभिभावकों का कट रही है वहीं जिला प्रशासन से लेकर ब्लॉक के अधिकारियों से संपर्क कर जब चर्चा किया जाता है
तो जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी गोलमोल जवाब देते नजर आए
आठवीं की मान्यता लेकर दसवीं तक कर रहे स्कूल का संचालन, कार्यवाही करने में जिला प्रशासन के फूल रहे हाथ पैर
आखिर जिला प्रशासन के द्वारा बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाले ऐसे प्राइवेट स्कूल संचालकों पर क्यों नहीं की जा रही कार्यवाही?
रीवा जिला के अंतर्गत अन्नदाता का सरकार द्वारा आया बीज कृषि विभाग के जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी साथ में ग्राम सेवक कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर
अन्नदाता का बोनी का समय चला जा रहा है लेकिन कृषि विभाग से अन्य दाताओं को नहीं मिलाबीज
वहीं जब ग्राम सेवकों से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो ग्राम सेवक गोलमोल का जवाब देते नजर आए
आखिर अन्नदाता का जो सरकार द्वारा किसानों को बीज दिया जा रहा है वह बीज केवल कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है
जिसे अन्नदाता प्राइवेट दुकानों में मजबूर होकर बीज खरीदने के लिए हो रहे विवस
जिले में प्रधानमंत्री सड़कों की हालत बनी खस्ता सड़क हो गई गड्ढों एवं गिट्टी से तब्दील
वही जब जिले के एसडीओ एवं फील्ड ऑफिसर से जब चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो जिला के एसडीओ एवं फील्ड ऑफिसर जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क के सुधार के लिए आम जनता ने की शिकायत लेकिन प्रधानमंत्री एसडीओ एवं फील्ड ऑफिसर उस पर नहीं की कार्यवाही