सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की पाँच फटाफट न्यूज
मऊगंज ग्राम पंचायत रो रहा आवास के लिए सचिव सरपंच ने नहीं लेने दिए लाभ
कई ग्राम पंचायत है जहां आज भी टूटे फूटे कच्चे घर में रह रहे गरीब ग्रामीण लोग मऊगंज जनपद पंचायत के सहरीय से जुड़े कई ऐसे गांव है
जिनके आज भी प्रधान मंत्री ,मुख्य मंत्री आवास का लाभ नहीं पाए है ग्राम पंचायत के सचिव वा सरपंच द्वारा उन्ही को आवास का आनलाइन आवेदन भारवाए
कई ऐसे भी है जो बोल रहे की चुनाव आ गया आवास हमे नही मिला
खेती में ऑर्गेनिक कार्बन का महत्त्व*
कार्बन पदार्थ कृषि के लिए बहुत लाभकारी है क्योंकि इससे भूमि का पी-एच- मान सामान्य रहता है।
भूमि में इसकी अधिकता से मिट्टी की भौतिक और रासायनिक गुणवत्ता बढ़ती है।
भूमि की भौतिक गुणवत्ता जैसे मृदा संरचना, जल ग्रहण शक्ति आदि ऑर्गेनिक कार्बन से बढ़ते हैं।
इसके अतिरिक्त पोषक तत्वों की उपलब्धता स्थानांतरण एवं रूपांतरण और सूक्ष्मजीवी पदार्थों व जीवों की वृद्धि के लिए भी ऑर्गेनिक कार्बन बहुत उपयोगी होता है।
ऑर्गेनिक कार्बन कृषि समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि सघन खेती के कारण मृदा में उपस्थित ऑर्गेनिक कार्बन कम हो जाने से भूमि की उत्पादकता कम हो जाती है।
मऊगंज सहित पूरे जिले में बस संचालकों के सामने नतमस्तक प्रशासन
ओवरलोड सवारियों सहित अधिकतर नशे की हालत में बस चालक मऊगंज थाने के सामने से दौड़ाते हैं
राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त रीवा आरटीओ भूले अपनी जिम्मेदारियां
मऊगंज थाना प्रभारी आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी ने हाईवा ट्रक पर की चलानी कार्यवाही*
कल रीवा जिले मऊगंज में ओवरलोड और नो एंट्री के खिलाफ कार्यवाही रोज ही होती है
पर अब तक की सबसे बड़ी चलानी कार्यवाही मऊगंज पुलिस द्वारा 30 टन से ज्यादा ओवरलोड गिट्टी का परिवहन कर रहे हाईवा ट्रक मऊगंज में लगाई गई नो एंट्री के उल्लंघन के आरोप में थाने में खड़ा कराया गया।
और कागजों की पड़ताल किया गया तो उत्त हाईवा ट्रक 30 टन से ज्यादा गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते पाया गया।
जिस पर पुलिस ने 55000 हजार की चलानी कार्यवाही की।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की जिला इकाई रीवा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमें मऊगंज की तत्कालीन अध्यक्ष चन्द्रप्रभा गुप्ता को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए
जिले का महामंत्री नियुक्त किया गया है उल्लेखनीय है कि श्रीमती गुप्ता इससे पहले भी संगठन में कई अन्य महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुकी हैं
मऊगंज ।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की स्वीकृति से
विश्वनाथ मिश्र (विस्सू भैया) को जिला कांग्रेस कमेटी रीवा (ग्रामीण) अध्यक्ष इंजी. के "महामंत्री" पद पर नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने विश्वनाथ मिश्र की नियुक्ति करते हुए उनसे अपेक्षा व्यक्त की है
कि कमलनाथ की भावनानुसार जिला स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे।