नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया कसडोल में करोड़ों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
कसडोल l मंगलवार को नगर मे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के द्वारा 5.64 करोड़ का लोकार्पण एवं 1.44 करोड़ का भूमि पूजन किया गया, साथ ही 1.10 करोड़ का पुष्पवाटिका एवं अन्य कार्य के लिये घोषणा किया गया l
लोकार्पण एवं भूमिपूजन के इस कार्यक्रम मे श्री डहरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छ ग मे ज़ब से भूपेश सरकार बना हैं तब से सबसे ज्यादा विकास कार्य हो रहा हैं, चुनाव मे छत्तीस वादे किये थे सभी को पूरा किये l अब छ ग सरकार द्वारा प्रति एकड़ 15 से बढ़ाकर 20 क्विं धान खरीदी किया जायेगा और प्रति क्विं 2800 रूपये दिया जायेगा l लोगो को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा देने बस चल रही हैं जो गांव गांव जाकर लोगो का इलाज करते हैं उस बस मे डॉ, नर्स एवं दवाई व इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध रहता हैं l सरकार द्वारा 70% कम क़ीमत मे दवाई दुकान भी खोली गयी हैं l भूमिहीन को राजीव गाँधी आश्रय योजना के तहत भूमि का पट्टा भी दिया जा रहा हैं आज यहां भी हम लोग मन्नू राम, शंभू एवं उमेंद राम को पट्टा दिया है l भूमिहीन मजदूरों को वर्ष 7 हजार रूपये भी दिया जाता हैं l कसडोल नगर मे 560 लोगो को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका हैं, नगर मे स्वछता का कार्य भी बहुत अच्छा चल रहा, इस क्षेत्र मे आपके नगर पंचायत इनाम भी पाते आ रहा हैं l किसी नं किसी योजना के तहत हर व्यक्ति को शासन के योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं l महिलाओ के लिये भी की अच्छी योजनाए हैं जिसका वें लाभ ले रही हैं l भाजपा सरकार जो कार्य 15 वर्षो मे नहीं किया उसे भूपेश सरकार साढ़े चार वर्ष मे कर दिए l आपके क्षेत्र मे भगवान राम तुरतरिया आये थे उस पवित्र स्थान का भी विकास करते हुए पर्यटन के रूप मे विकसित किया जा रहा हैं l कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष एवं आपके विधायक दोनों बहुत सक्रिय हैं ये जो भी विकास के लिये मांग करते हैं पूरा किया जाता हैं आज मै स्व डॉ कन्हैया लाल शर्मा चौक के उन्नयन, पुष्पवाटिका एवं अन्य कार्य के लिये एक करोड़ दस लाख देने की घोषणा करता हूं l नगर पालिका बनाने की मांग को चुनाव के बाद करने की बाद कहा l
कार्यक्रम मे शकुंतला साहू विधायक एवं संसदीय सचिव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार द्वारा प्रत्येक नगर पंचायत को नगर विकास के लिये 3 करोड़ दिया जाता हैं उसी के लोकार्पण एवं भूमिपुजन मे आज आये हैं l भाजपा सरकार मे जिन नगर पंचायत मे उनके अध्यक्ष रहता था सिर्फ उन्ही के यहां विकास के लिये राशि दी जाती थी लेकिन हमारे सरकार मे ऐसा नहीं हैं l हमारे मुख्यमंत्री ने अपने कसडोल आगमन मे इस क्षेत्र के जीवन दायिनी बलार जलाशय को स्व डॉ कन्हैया लाल शर्मा के नाम किया l कसडोल नगर के घासीदास चौक से कर्मा चौक तक फोर ले गौरव पथ के लिये 17 करोड़ की घोषणा किये हैं l इसके पूर्व हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस एवं नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल ने भी सम्बोधित किया l
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे डॉ शिव कुमार डहरिया एवं शकुंतला साहू ने नव निर्मित स्टेडियम का फीता काटकर लोकार्पण किये इसके बाद बजरंग चौक मे बजरंग बली के भव्य एवं विशाल मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा मे सम्मिलित होकर पूजा अर्चना किये l इसके अलावा विभिन्न कार्यों के भूमि पूजन किये l कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ऋत्विक मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, परमेश्वर यदु जि प सदस्य , गोरे लाल साहू सभापति जिला पंचायत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
लोकल समाचार