सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा
*आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा*
बिलासपुर में महारैली की सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने आज बदलाव यात्रा निकाली इस यात्रा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेडी शामिल, प्रदेश एवं जिला के सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए
रैली में प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा एवं आम जनता से भी मुलाकात कर बातचीत की और एक मौका केजरीवाल को आम आदमी पार्टी को देने के लिए कहाl
*इरफान सिद्दीकी*
*9343444107*
*डिस्ट्रिक्ट मीडिया इंचार्ज*
*आम आदमी पार्टी*
*बिलासपुर छत्तीसगढ़*