सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।
रीवा कलेक्ट्रेट में विकास पर्व अंतर्गत आयोजित आदरणीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का रीवा जिले के गूढ़ विधानसभा में आगामी दौरे की समीक्षा बैठक में
सांसद रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष विधायक गण रीवा कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर जिला पंचायत सीईओ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ
विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गिरीश गौतम जी के विधायक प्रतिनिधि के रुप में बैठक मे शामिल हुआ
रीवा पुलिस विभाग और जिला सायबर सेल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उप निरीक्षक गौरव मिश्रा को
आज पुलिस महानिदेशक पदक और प्रशस्ति पत्र देकर भोपाल में किया गया सम्मनीत,
नगर में सड़कों की हालत बनी खस्ता नगर परिषद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए मौन
वही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं इंजीनियर साहब हुए गायब जिससे नगर के लोग के साथ-साथ राहगीरों को हो रही परेशानी
नहीं दिख रहा नगर परिषद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को साथ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मेंटेनेंस की राशि कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर
जिले से लेकर ब्लॉक तक अन्नदाता ओं का आया बीज कृषि विभाग के अधिकारी एवं ग्राम सेवक सेक्टरों में ना रख कर अपने अपने घरों में रखकर अन्नदाता के अनाज को डकार ने के लगे फिराक में
वही मिली जानकारी के अनुसार आत्मा परियोजना के नाम से अन्नदाता ओं को मोटा अनाज तो आया है
लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी मोटा अनाज को अन्नदाता नही हुआ नसीब बल्कि कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर
जिला कृषि कार्यालय उपसंचालक रीवा द्वारा मऊगंज विकासखंड अंतर्गत खाद बीज की निजी संचालित दुकानों के 24 सैंपल लेने थे जिससे यह पता चल सके की कौन सी दुकान में बिक्री किए जा रहे
कृषि विभाग मऊगंज के अधिकारी द्वारा व जिले के बीज खाद के सैंपल़िंग अधिकारी द्वारा उन दुकानों की सूची या जानकारी नहीं दी गई जिनके खाद व बीज बिक्री की सैंपललिंग की गई हैं
कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शासन की मंशा यह रहती है कि किसानों को निजी दुकानों में बिक रहे खाद्य बीज असली है या नकली इसकी जानकारी होती रही
मऊगंज कृषि विभाग अधिकारी द्वारा जानकारी मांगने पर आदेशित किए गए 24 दुकानों के सैंपललिंग की गुणवत्ता की जानकारी नहीं दी गई ऐसे में किसान यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं
मऊगंज विकासखंड अंतर्गत कौन सी दुकान में खाद व बीज की खरीदी की जाए
कृषि विभाग मऊगंज में शासन द्वारा दी गई योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पा रही किसानी के उपकरण एवं शासन द्वारा दिए जाने वाले बीज कृषि कार्यालय से ही गायब हो जा रहे हैं
ऐसे में किसान किसानी को उन्नत का धंधा कैसे बना पाएगा जबकि शासन द्वारा किसानों को सभी योजनाएं एवं लाभ दिए जा रहे हैं
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news