यादव समाज का सम्मान समारोह जोंधरा में हुआ सम्पन्न

यादव समाज का सम्मान समारोह जोंधरा में हुआ सम्पन्न
बलौदाबाजार। बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के तत्वावधान में "यादव समाज सम्मान समारोह" कार्यक्रम जोंधरा के तक्षशिला स्कूल में  हुआ जिसमें पुरे विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में यादव समाज के पदाधिकारीगण एवं समाज के वरिष्ठ गणमान्य जागरूक बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए।
 प्रदेश पदाधिकारी आर.डी.यादव प्रबंध कार्यकारणी सदस्य, मनोज यादव जी प्रदेश संयुक्त सचिव, चंद राम यादव प्रदेश संगठन मंत्री का गरिमामय उपस्थिति रहा।
    बिलासपुर जिला संगठन से दीपक यादव जिला अध्यक्ष, श्रीराम यादव जिला उपाध्यक्ष अपने पुरे टिम जिला बाड़ी के साथ गरिमामय उपस्थिति दर्ज किए। श्री नंदकुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष मस्तुरी, ब्लाक अध्यक्ष शत्रूघन यादव , के विशेष प्रयासों से प्रत्येक गांव से यादव समाज के पंच गण उपस्थित हुए।
    बहुजन समाज पार्टी के आग्रह को स्वीकार करते हुए आए हुए अतिथियों का  दाऊराम रत्नाकर ,पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छग ने नारियल,शाल और गुलाब के फुल भेंट किये। समाज के बड़े बुजुर्गो को नारियल और गुलाब के फुल के साथ में धोती भेंट किया गया।
215 लोगों को नारियल और पार्टी के नीला गमछा भेंट कर सम्मान किया गया।
    इंजीनियर रामेश्वर खरे पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव बसपा छग, आर डी यादव एवं दीपक यादव  जिला अध्यक्ष ,मा नंन्दकुमार यादव ,आदि अतिथियों ने संबोधित किए और कहा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है, आज तक किसी राजनीतिक पार्टी ने हमारे समाज को बुलाकर इस तरह से सार्वजनिक तौर पर कभी  सम्मान नही किया।यह पहला मौका है ,जब हमारे यादव समाज को बहुजन समाज पार्टी ने आमंत्रित कर दिल से हमें सम्मान दिया है। समाज इस बार मस्तुरी क्षेत्र से आदरणीय रत्नाकर जी को आशीर्वाद देता है । ऐसे संघर्षशील व्यक्ति की सभी समाज को विधानसभा में जरूरत है।
    अंत में ब्लाक अध्यक्ष सत्रूघन यादव ने आभार व्यक्त किया एवं नंदकुमार यादव द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें