शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

 बलौदाबाजार। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कसडोल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम  का आयोजन किया गया जिसमें संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू बतौर मुख्य अतिथि  शामिल हुई। उन्होंने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।साथ ही छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर नई कक्षा में स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने बच्चों को पुस्तक और गणवेश का  वितरण किया।

            इस दौरान संसदीय सचिव  शकुन्तला साहू ने बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को अंग्रेज़ी में पढ़ाई करने के लिए पूरे प्रदेश में सैकड़ों स्थानों  में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले हैं, हमारे विधानसभा में ही कसडोल, लवन, लाहोद, पलारी, छेरकापुर, ओड़ान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। विधायक जी ने  आज के बदलते परिवेश में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षित करना नितांत जरूरी माना उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गरीब एवं पिछड़े परिवारों के बच्चों के लिए खोली गई अंग्रेजी माध्यम स्कूल को छत्तीसगढ़ सरकार की एक सफल योजना बताते हुए इसे आज की जरूरत कहा। विधायक ने बच्चो व शिक्षक स्टॉफ से मुलाकात कर आशा व विश्वास व्यक्त किया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ ,शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य मे पूरे समर्पण के साथ जुट जाएंगे, सभी मिलकर शिक्षित समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा की शिक्षा हमारे जीवन स्तर सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए जिसके लिए हमें अपने शरीर की स्वच्छता के लिए हमेंशा ध्यान देना होगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय सहभागी बनने प्रेरित किया।

       कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल,  रामखिलावन डहरिया पार्षद, विकास यादव सेवती कैवर्त्य पार्षद,  ललिता यादव एल्डरमैन मुरारी धीवर,  राजेश साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कसडोल मोहर साय चेलक अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कोसमसरा भावेश यादव चंद्रप्रकाश साहू  बीईओ जायसवाल सर शिवराम बूटी साहू सुरेश साहू आत्माराम साहू गजाधर साहू देवेंद्र साहू महेश साहू संतोष साहू चंद्रभानु पैकरा संतोष वर्मा प्राचार्य शिव श्रीवास विजय साहू पत्रकार समस्त शिक्षक स्टाफ़ छात्र छात्राएं पालकगण काम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें