सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।
सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की पाँच फटाफट न्यूज
मध्य प्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज रीवा से अलग हो कर नया जिला बनने जा रहा नये जिले को लेकर आज मऊगंज मे जिले निर्माण के समस्त विभागों की बैठक हुई सम्पन्न
*रीवा से अलग होकर मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बनने जा रहा हैं इस सम्बंध में आज मऊगंज जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई,
इस बैठक में सांसद* *जनार्दन मिश्रा विधायक प्रदीप पटेलके साथ कमिश्रर आईजी डीआईजी कलेक्टर एसपी एसडीएम सहित सभी विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे
15 अगस्त को देखते हुए जो अब करीब ही हैं ऐसे में समस्त विभाग कि प्रमुख बैठक लेकर मऊगंज जिला निर्माण के विषय में चर्चा की गई*
मऊगंज जनपद पंचायत में हुई बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मऊगंज 15 अगस्त को जिले के अस्तित्व में आ जाएगा जिसके लिए गरिमा पूर्ण कार्यक्रम और परेंड के साथ ध्वजारोहण के कार्यक्रम पर चर्चा की गई*
इसके बाद कलेक्टर द्वारा ये बताया गया रीवा से मऊगंज अलग होकर एक नया जिला बनने जा रहा हैं
ऐसे में समस्त का कार्यालयो की साज सज्जा रंग एवं पोताई के साथ समस्त स्कूल के छात्रों को मऊगंज जिले के सम्बंध में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने सहित सभी विभागों को यह निर्देश दिया गया है कि
मऊगंज जिला जब बनने पहले दिन और अपने पूर्ण अस्तित्व मे आए तो यहां हर्ष उल्लास का माहौल रहें इसके साथ ही बैठक में मौजूद हायर सेकेण्डरी सीएम राइज स्कूल के मैदान का
निरीक्षण किया गया
मऊगंज जिले का 15 अगस्त का ध्वजारोहण नवीन परिसर शासकीय शाहिद केदार नाथ महाविद्यालय मे और सामूहिक कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल ग्राउंड में हों गा
पशुओं को आवारा छोड़ने पर होगा जुर्माना देना होगा ₹1000 का अर्थदंड*
प्रदेश में आवारा पशुओं पर रोक लगाने के लिए शासन द्वारा कठोर निर्णय लिया गया था कि जो पशुपालक अपने जानवरों को आवारा छोड़ते हैं
या सार्वजनिक स्थानों पर बांधते हैं ऐसे पशुपालकों को ₹1000 अर्थदंड से दंडित किया जाएगा लेकिन इस आदेश का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा है
भारी मात्रा में पालतू पशुओं को छोड़कर किसानों को खेती ना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है जो दुर्भाग्य की बात है
शासन प्रशासन वह चाहिए की तत्काल एक टीम बनाकर गांव में तथा सड़कों में वही पशु झुंड बनाकर जीना हराम कर दिए हाईवे नेशनलों में आए दिन आवारा पशुओं के कारण भीषण दुर्घटनाएं हो रही हैं
वही पालतू पशु पालक जब तक गाय भैंस दूध देती हैं तब तक अपने घरों में बांधकर उनको दुहते हैं इसके बाद उन पशुओं को उडिला छोड़ देते हैं जो किसानों एवं राहगीरों को जीना हराम कर दिए हैं।