सुनामी डेस्क । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के रतनपुर केंदा आगमन के दौरान कांग्रेस के नेता,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, प्रदेश प्रतिनिधि- कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने अपने सहयोगियों सहित मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया,
विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही में अनेक विकास कार्यों की सौगात देने मरवाही गौरेला पेंड्रा पहुंचे थे ,इस दौरान वह संजय श्रीवास्तव परिवार के द्वारा निर्मित श्री हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह ग्राम डाडजमडी केंदा पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आज संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् से लिया,इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस के जिला महामंत्री पंडित महेश मिश्रा, किसान नेता पंडित निलय शर्मा ,पार्थ पोर्ते, इंदिरा साहू( सरगांव,) आदि जन उपस्थित थे,