सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें
आज देश में अन्नदाता ओं की आय दोगुनी कहीं खोखला तो नहीं रह जाएगा
क्योंकि जब अन्नदाता फसल उगाता है बड़े मुश्किलें से इस महंगाई में फसल तैयार करने के बाद किसान का फसल का एवं अनाज और सब्जियों का दाम कौड़ी के भाव में जाता है
जिससे किसान की कमर टूटती हुई नजर आ रही है और किसान लगा रहा गुहार
साथ में बेबस होकर अन्नदाता को कहीं भी कुछ नजर नहीं आ रहा है आज अन्नदाता प्याज की खेती तो किया है
लेकिन प्याज का दाम 30 से ₹40 किलो बिका तो है लेकिन आज अन्नदाता के पास प्याज तैयार है
जिसका मूल गिरकर कौड़ी के भाव हो गया है
सात जिलों से लाए गए 5 सौ से लेकर 25 हजार रुपए तक के करोड़ों के स्टांप किए गए नष्ट*
रीवा डिवीजन के 7 जिलों के करोड़ों रुपए के स्टाम्प को नष्ट कर दिया गया।ई-स्टाम्प प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद यह प्रचलन से बाहर हो गए थे
।ई-स्टाम्प प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद यह प्रचलन से बाहर हो गए थे।कोष एवं लेखा विभाग ने रद्दी करार देते हुए
इन स्टाम्पों को नष्ट करने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद इनके विनष्टीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
इन स्टाम्पों को नष्ट करने की प्रक्रिया की गई।कोष एवं लेखा विभाग से निर्देश मिलने के बाद रीवा जोन के 7 जिलों से लाए गए करोड़ों के स्टाम्प को विनष्ट किया गया।
शासन के निर्देश पर प्रशासन कोषालय और पंजीयन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में इनको कटर मशीन से काटने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया
।इनमें लगी चांदी की पतली तार को अलग कर लिया गया।जबकि काटने के बाद स्टाम्प पेपरों की कतरनों को ठेकेदार को बेच दिया गया
। बताया गया कि 5 सौ से लेकर 25 हजार रुपए तक के थे स्टाम्प जिले के कोषालय में रखे यह स्टाम्प प्रचलन से बाहर हो गए थे
। वर्ष 2015-16 के बाद से ई-स्टाम्प के माध्यम से रजिस्ट्रियां होने लगीं ऐ
मऊगंज नगर परिषद का नगर के विकास का खुलता हुआ पोल क्या नगर को लोगों को एवं वार्ड पार्षदों ने नगर के विकास के नाम पर जो खोखला कागज के पन्नों में लिखा गया है उसका वार्ड पार्षदों ने किया खुलासा
नगर परिषद मऊगंज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए भाजपा पार्षदों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
दस दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग, तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई न होने पर पार्षदों का अल्टीमेटम, करेंगे
उग्र आंदोलन, भ्रष्टाचार (हैंडपंप खनन घोटाला, लंच घोटाला, ट्रैक्टर खरीदी, साफ-सफाई, बिजली खरीदी सहित
एशो-आराम के लिए खर्च किए गए लाखों रुपए) सहित कई अन्य मामलों में पीआईसी भी संदेह के घेरे में, लोकायुक्त से जांच कराने की मांग पर अड़े पार्षदों ने
विगत दिनों नगर परिषद का घेराव कर किया था जोरदार प्रदर्शन और लगाए थे निकाय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे,
सगहन कला पंचायत के सरपंच सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया राशि आहरण का आरोप
*पंचायतों में फिर भ्रष्टाचार पकड़ने लगा जोर, जिम्मेदार अधिकारी हुए मौन
*सरपंच सचिव की मिलीभगत ला रही है रंग, अधिकारी देख रहे तमाशा
*रीवा-* मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार अपने भाषणों में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात मंचों से की जाती है
और विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को लाखों रुपए दिए जा रहे हैं लेकिन उन्हीं के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से पंचायत के पैसे विकास कार्य में ना लग कर निजी विकास में लग रहे हैं
ताजा मामला रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सगहन कला का है