कसडोल। निवर्तमान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया समाज परिक्षेत्र कसडोल मेलाराम यादव निर्वाचन अधिकारी प्रतिनिधित्व में आज 4 जून रविवार को परिक्षेत्र कसडोल के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें ग्राम मड़कड़ा से संतोष यादव को सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज परिक्षेत्र कसडोल से अध्यक्ष पद के लिए संतोष यादव एवं ग्राम आमखोहा निवासी रामगोपाल यदु ने दावेदारी किये थे। सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार होने के कारण समाज में अलगाव एवं मदभेद न हो इस उद्देश्य से दोनों दावेदारों के मध्य सुलह मशवरा होने समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा निवेदन किए जाने के पश्चात अंततः सामाजिक गणों के समझाईश पर वरिष्ठों के मार्गदर्शन पर चुनाव प्रक्रिया टालते हुए आपसी सलाह पर संतोष यादव को परिक्षेत्र कसडोल के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष यादव ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे समाज के संगठन को और मजबूती प्रदान करने पर जोर दिए और वर्तमान स्थिति परिस्थिति को समझते हुए समाजिक गतिविधि को आगे बढ़ाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है जिसे हमे बनाए रखना है। वर्तमान समय में युवा पीढी नशे गिरफ्त मे फसते जा रहे है जिस पर हमे ध्यान देना होगा और यादवों की पारंपरिक व्यवसाय को लोगों तक पहुंचाना होगा।
वही समाजिकगतिविधियों के साथ समाजिक रीति और नीति पर चर्चा परिचर्चा हुई तथा कई न्याय संगत निर्णय लिए गये अंत में सभी नव नियुक्त अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए समाज की एकता व अखण्डता पर जोर दिए तथा पूजन कर अपने ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण की गगन चुम्बी जयकारा के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
सोशल न्यूज़